बलौदा बाजार

पंचम दीवान स्कूल का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा
14-May-2024 10:15 PM
पंचम दीवान स्कूल का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा

भाटापारा, 14 मई। नगर के पंचम दीवान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा, जिसमें कक्षा दसवीं से कुमारी वैरीटी साहू ने 95 फीसदी एवं कक्षा 12वीं से कुमारी केकती देवांगन ने 87प्रतिशत नंबर प्राप्त कर इस वर्ष संस्था में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। संस्था के प्राचार्य शैलेन्द्र नामदेव ने जानकारी  दी कि स्कूल में कक्षा दसवीं से 65 फीसदी एवं कक्षा 12वीं से 75.75 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा 12वीं में कल 183 छात्राओं में से 45 लड़कियों ने प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी में 81 लड़कियां एवं तृतीय श्रेणी में 11 लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। किसी प्रकार से कक्षा दसवीं में 165 छात्राओं में से 38 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी 58 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी एवं 61 छात्राओं ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। संस्था के प्राचार्य शैलेंद्र नामदेव ने कहा कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम और बेहतर आना था खासकर कक्षा दसवीं के परीक्षा फल। लेकिन परीक्षा फल संतोषप्रद रहा परीक्षा परिणाम पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता एस.के. यादव मनीष देवांगन, नारायण निर्मलकर एवं समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं अगले वर्ष और बेहतर परिणाम लाने का वादा भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news