बलौदा बाजार

पूर्व विधायक पं. बंशराज तिवारी की स्मृति में हुए शिविर में हड्डी, कैंसर और हार्ट पेशेंट का हुआ परीक्षण
07-May-2024 2:03 PM
पूर्व विधायक पं. बंशराज तिवारी की स्मृति में हुए शिविर में हड्डी, कैंसर और हार्ट पेशेंट का हुआ परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 मई।
जिला बलौदाबाजार के एकमात्र सुपर स्पेशलिटी चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल में अस्पताल के संस्थापक अधिवक्ता समाजसेवी कद्दावर नेता पूर्व विधायक स्व. प. बंशराज तिवारी की 99 वीं जन्मजयंती पर आयोजित 18 वें रोग निदान शिविर का सफल आयोजन चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल सिटी कोतवाली के सामने बलौदाबाजार में हुआ, जिसमें सैकड़ों मरीजों ने अपना उपचार कराया एवं स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

हॉस्पिटल के संचालक डॉ. नितिन तिवारी ने बताया कि बाबा की स्मृति में शिविर का आयोजन मेरे पिता डॉ प्रमोद तिवारी के द्वारा 2007 में प्रारम्भ किया गया था, जिसे आज वृहत स्तर पर हमारे परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष 6 मई को किया जाता है। जिसमें स्त्रीरोग उदर रोग नेत्ररोग अस्थिरोग शिशुरोग दंत रोग कैंसर रोग समेत सामान्य रोगों की जाँच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई जिसमें कुल 360 मरीजों की सामान्य जाँच एवं आवश्यकता पडऩे पर 55 मरीजों का खून पेशाब जाँच, 34 मरीजों का एक्स रे,58 मरीजों की  सोनोग्राफी, 10 मरीजों का ई सी जी नि:शुल्क किया गया एवं सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।

हर्निया के 7 एवं हाइड्रोसील के 12 मरीजों का पंजीयन एवं खून जाँच करके 7 तारीख मतदान करने के बाद उन्हें 8 तारीख को सर्जरी के लिए बुलाया गया है। डॉ गीतिकशंकर तिवारी ने कहा की इस शिविर का उद्देश्य उन मरीजों का उपचार करना है जो किसी कारणवश या पैसों की कमी से उपचार से वंचित रह जाते हैं वर्ष में एक दिन ऐसे मरीजों को शिविर के माध्यम से हम इलाज उपलब्ध कराने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं।

डॉ प्रमोद तिवारी ने शिविर में आए सभी सम्मानीय नागरिकों, जरूरतमंदों एवं उपचार कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया एवं आने वाले वर्षों में शिविर में और भी अन्य तरह की  जाँच एवं अन्य बिमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार की सुविधा बढ़ाने की बात कही।

शिविर का आयोजन देवी देवताओं एवं स्व.प. बंशराज तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व.  चंदादेवी तिवारी के चित्र का माल्यार्पण एवं आरती कर किया गया जिसमें चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर, सेवानिवृत प्राचार्य एस एम पाधेय, योगेश शुक्ला स्व.प. बंशराज तिवारी के पुत्र अशोक कुमार, डॉ प्रमोद, विनोद, विपिन पौत्र अभिषेक, डॉ नितिन, पुत्रवधु डॉ गीतिकशंकर, प्रपौत्र अचिन्त्य, धरुन, निवेद, कु.नितिका उपस्थित रहे। चिकित्सक डॉ नरेंद्र कर्ष, डॉ राहुल देव, डॉ ऋतिक रायजादा, डॉ आकांक्षा, रावेन्द्र शर्मा, मुकेश जैन, संजय पांडेय, दीपक बांधे, हरपाल बंजारे, बसंत वर्मा, खिलावन फेकर, महेंद्र कोतरे समेत सभी अस्पताल कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दीं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news