बलौदा बाजार

कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान, घरों से निकल शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील
07-May-2024 3:10 PM
कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान, घरों से निकल शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 मई।
कलेक्टर के  एल चौहान ने पत्नी उर्मिला चौहान के साथ आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 119 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने समस्त जिले वासियों से  लोकतंत्र के इस उत्सव में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। 

उन्होंने कहा, सभी लोग घरों से निकल मतदान करने अवश्य पहुंचे, हमने सभी मतदान केंद्रों अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने की पूरी कोशिश किए है। जिससे आम मतदाताओ को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो। इस मौके पर कलेक्टर ने सहज सरल लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों एवं ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के बारे भी जायजा लिया। वोट देने के पश्चात बनाएं गए आकर्षक सेल्फी जोन में आकर अपने फोटो लिए। 

कलेक्टर को अपने बीच देखकर मतदान करने आएं फस्र्ट टाइम वोटर ने भी सेल्फी लिए। एसपी ने भी सहज लाइन में लगाकर किया मतदान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने भी सुबह जिला मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 119 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल में ही पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने भी सभी जिला वासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की बात की है। उन्होंने कहा कि मत देने हमारा अधिकारी ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है। आप सभी बिना किसी भय लालच निर्भीक निष्पक्ष होकर अपने मतों का प्रयोग करे।

कलेक्टर ने चलाया दिव्यांग रथ
कलेक्टर के एल चौहान ने स्वयं दिव्यांग रथ (ऑटो)चलाकर मतदाता को लेने घर पहुंचे, उन्होंने मतदाता सुलक्षणा तलान को पुष्प गुच्छ भेंटकर बलौदाबजार मतदान केंद्र क्रमांक 120 में अपने साथ लाएं इसके साथ ही उन्हें वोट कराकर घर छोड़वायें। इस दौरान  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी साथ रहे उन्होंने भी बुजुर्ग का हालचाल लेकर उनका अभिनंदन किया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news