बलौदा बाजार

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में गली मोहल्लों में जनसम्पर्क जारी
05-May-2024 2:32 PM
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में गली मोहल्लों में जनसम्पर्क जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 5 मई।
जन सम्पर्क वार्ड के गली मोहल्ले में घर-घर जा कर कांग्रेस प्रत्यासी विकास उपाध्याय के पक्ष में जन सम्पर्क किया गया।
शनिवार को  भाटापारा के मातादेवाल, बजरंग वार्ड, स्टेशन वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, संतकवर राम वार्ड,  हेमू कल्याणी वार्ड में पूर्व मंडी अध्यक्ष व प्रभारी सुशील शर्मा के अगुवानी में, पूर्व सिंधी अकादमी बोर्ड के सदस्य रोशन हबलानी, सभापति सीरीज जांगड़े, पार्षद, दीपक निर्मलकर, पार्षद प्रतिनिधि राजेश चूटे, पूर्व पार्षद नानू सोनी,पूर्व एल्डरमैन गिरीश पारप्यानी, जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी,संयुक्त सचिव नवीन बक्स, जिला उपाध्यक्ष युवका मनमोहन कुर्रे, विधानसभा अध्यक्ष युवका मोहन निषाद, भगवती मिरी, जय प्रकाश केशरवानी, संजय मानिकपुरी, अल्ताफ खान, रामेश्वर बांधे, ननक मसीह,  छोटू ध्रुव, दीपक धृतलहरे, राकेश बंजारे आदि कार्यकर्ताओं ने रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय को महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, सरकारी सम्पत्तियों के निजीकरण,चार उद्योगपतियों के लाखों करोड़ माफ कर आम जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने वाले भाजपा सरकार के खिलाफ वोट करने और कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनाने रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय को गरीब परिवार की महिलाओं को महीने का 8333 रुपये सालाना एक लाख रुपये की साहयता, 30 लाख रिक्त पदों पर भर्ती, मनरेगा के तहत 400 रुपये मजदूरी, अप्रेंटिक्स छात्रों को1 लाख रुपये सालाना, किसान भाइयों को उनका हक दिलाने  मुक्ति, महिला को को रोजगार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दिलाने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news