बलौदा बाजार

मतदान दलों की सकुशल वापसी, कलेक्टर ने किया स्वागत
08-May-2024 2:54 PM
मतदान दलों की सकुशल वापसी, कलेक्टर ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 मई।  मतदान दलों की सकुशल वापसी पर कलेक्टर  ने गुलाल लगाकर,पुष्प गुच्छ भेटकर एवं मुंह  मीठाकर स्वागत किया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने पश्चात् मतदान दलों की सकुशल वापसी पर कलेक्टर के एल चौहान ने मतदान दलों का गुलाल लगाकर,पुष्प गुच्छ भेटकर एवं मुंह  मीठाकर आत्मीय स्वागत किया।

मंगलवार को मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी लाईन देखी गई। मतदान के दौरान जिले में कहीं भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केन्द्रों में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी, जिले के सभी मतदान केंद्रों में निष्पक्ष चुनाव पूर्ण किया गया।

ग्राम रसेडी मतदान केंद्र क्रमांक 103, 104 एवं 105 टीम सबसे पहले स्ट्रांग रूम पहुंची। स्टैण्ड से लेकर स्ट्रांग रूम तक वापसी के लिए पहली बार ऑटो की व्यवस्था की गई। मतदान दलों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news