बलौदा बाजार

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन, बलौदाबाजार जिले को मिला पुरस्कार
02-Apr-2023 9:00 PM
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन, बलौदाबाजार जिले को मिला पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  2 अप्रैल। 
प्रदेश में तंबाकू नियंत्रण की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला में बलौदाबाजार भाटापारा जिले को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने कहा कि जिले में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्तरों जैसे स्कूल कॉलेज समुदाय आधारित समूह के सदस्यों को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से जोड़ा गया जिससे जिले में इसका बेहतर संचालन विविधता पूर्ण तरीके से हो रहा है।विगत वर्षों में कोटपा एक्ट के तहत कुल 407 चालानी कार्यवाही की गई जिससे 66 हजार 210 रुपये जुर्माने के रूप में प्राप्त हुई जिसे राजकोष में जमा किया गया। इसके अतिरिक्त सभी शासकीय कार्यालयों को भी तंबाकू निषेध क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 

जिले में जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक तंबाकू नशा मुक्ति क्लिनिक भी चल रहा है जहां मुख परीक्षण के साथ-साथ काउंसलिंग और दवाइयों के माध्यम से इससे छुटकारा दिलवाने में व्यक्ति का सहयोग किया जाता है। अब तक इन क्लीनिक की मदद से 150 से अधिक लोग स्थाई रूप से तम्बाकू के नशे से मुक्त हो चुके हैं। 

कलेक्टर रजत बंसल ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा हमे यही नही रुकना है तंबाकू नियंत्रण पर और अधिक कार्य करने की जरूरत इस जिले में है। 

उक्त मौके पर डीएफओ मंयक अग्रवाल, एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर,सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी,डीपीएम अनुपमा तिवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news