बलौदा बाजार

बस स्टैंड में न शेड है, न पानी का इंतजाम, यात्री परेशान
03-Apr-2023 2:43 PM
बस स्टैंड में न शेड है, न पानी का इंतजाम, यात्री परेशान

हाईटेक बस स्टैंड की राह तकते यात्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अप्रैल।
जिले के सबसे बड़े जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के बस स्टैंड की वर्तमान हालत प्रदेश के अन्य किसी ग्रामीण इलाके के बस स्टैंड से अधिक बेहतर नहीं है। कागजों में बलौदाबाजार का बस स्टैंड को जिले का सबसे बड़ा बस स्टैंड बनाया गया, लेकिन यहां यात्रियों के लिए बने प्रतीक्षालय में न तो शेड है ना पंखा पीने का पानी तक का इंतजाम नहीं है। इसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।

यात्री तपती दोपहरी में बस स्टैंड की आसपास की दुकानों में शरण लेने को विवश रहते हैं। बलौदाबाजार में आवागमन का एकमात्र साधन सडक़ मार्ग है बावजूद इसके बस स्टैंड के रखरखाव और यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता है। नगर वासियों द्वारा बार-बार हाईटेक बस स्टैंड प्रारंभ किए जाने की मांग आखिरकार कब पूरी होगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

विदित हो कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से प्रतिदिन रायपुर, बिलासपुर, कसडोल, सरसीवा, भाटापारा और सुहेला, तिल्दा जाने के लिए 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगभग 150 बसें मिनी बस और 2 दर्जन से अधिक टैक्सिया चलती हैं। इन वाहनों से प्रतिदिन 3 से 4000 लोग जिला मुख्यालय से अलग हजारों इलाकों के लिए प्रतिदिन यात्रा करते हैं। चूंकि जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में आवागमन का साधन केवल सडक़ मार्ग ही है लिहाजा बस स्टैंड में प्राथमिक सुविधाओं जैसे पेयजल साफ सुथरा सुविधाजनक प्रतीक्षालय महिला पुरुष शौचालय प्रथम महिला प्रतीक्षालय का होना सामान्य सी बात है। परंतु बलौदाबाजार के बस स्टैंड में यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए दशकों से तरसना पढ़ रहा है।

नगर के हृदय स्थल पर होने के बावजूद बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय पूर्व के राज्य परिवहन निगम के समय बेहद साफ सुथरा रहता था। जहां की सीमेंट की चेयर में पंखे के नीचे सपरिवार बैठकर यात्री बसों का इंतजार करते थे। परंतु राज्य परिवहन निगम भंग होते ही प्रतीक्षालय भी अपेक्षित हो गया है। बीते कई वर्षों से ध्यान ना दिए जाने की वजह से प्रतीक्षालय बेहद गंदा हो गया है। सफाई और पंखा नहीं होने की वजह से यात्रियों द्वारा प्रतिक्षालय का उपयोग ही नहीं किया जा रहा है।

रविवार को बस यात्रियों राहुल निषाद, विवेक निषाद , ज्योति वर्मा , ललिता मानिकपुरी, रागिनी मानिकपुरी आदि ने बताया कि पूरे बस स्टैंड में ठंडा पानी तक नहीं है यह आश्चर्य की बात है पेयजल का इंतजाम नहीं होने से बेवजह हम लोगों को 20 25 देकर पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है। प्रतीक्षालय में बैठने के लिए ना तो चेयर है और ना ही पंखा है मजबूरी बस भोजनालय होटल और दुकानों के शेड नीचे खड़ा होना पड़ता है। बलौदाबाजार में हाईटेक बस स्टैंड प्रारंभ किए जाने की वर्षो पुरानी मांग है जिसका आज तक नगरवासी इंतजार कर रहे हैं।

बस स्टैंड को नगर से बाहर सर्व सुविधाजनक रूप से स्थापित करने बस स्टैंड के ही पास यात्रियों की सुविधा के लिए नगर के विभिन्न स्थानों के लिए फिक्स रेट वाले ऑटो स्टैंड प्रारंभ कर दिया जाए तो इसका लाभ यात्रियों को होगा साथ ही नगर के मुख्य मार्ग से यातायात का दबाव भी कम होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news