बलौदा बाजार

बगैर सूचना मकान तोडऩे का आरोप, तहसीलदार की गाड़ी के सामने लेटा
04-Apr-2023 7:08 PM
बगैर सूचना मकान तोडऩे का आरोप, तहसीलदार की गाड़ी के सामने लेटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 4 अप्रैल। जिले के तहसील टुंड्रा के अंतर्गत ग्राम हसुवा में तहसीलदार चित्ररेखा चंद्रवंशी ने पूर्व से काबिज किसान के मकान को तोड़ दिया। इस कार्रवाई के बाद पीडि़त किसान टीकम साहू न्याय पाने तहसीलदार की गाड़ी के सामने लेट गया और कहा कि सभी का बेजा कब्जा तोड़ा जाए।

किसान टीकम साहू ने बताया, अपने निजी भूमि 2711 रकबा 0.040 हे. एवं 2713/3 रकबा 0.032 हे. से लगे पूर्वज के काबिज हिस्से पर मकान निर्माण किया, जिसे रेशमलाल साहू पिता गरीबदास ने मकान निर्माण पर स्थगन आदेश लाकर काम रुकवा दिया। इसके बाद तहसीलदार कसडोल ने जमीन की जांच कराने के बाद 2713/1 पर टीकम प्रसाद साहू पिता मान्धाता साहू हसुवा द्वारा 0.105 हे., रेशमलाल साहू पिता गरीबदास साहू कोटियाडीह द्वारा रकबा 0.007 हे., राजेश पिता सुकलाल साहू धमलपुर द्वारा 0.002 हे., श्यामलाल साहू पिता गरीब दास कोटियाडीह द्वारा 0.0 58 हेक्टेयर पर बेजा कब्जा पाया गया।

कसडोल तहसील के विभाजन के बाद यह केस नया तहसील कार्यालय टुंड्रा आ गया, फिर इस केस को नया तहसीदार टुंड्रा ने अवलोकन कर सभी के खिलाफ बेदखली वारंट 28 फरवरी को पारित किया और कब्जा हटाने के लिए 13 मार्च निर्धारित कर समन जारी किया। बेजा कब्जा नहीं हटाने पर नियम के मुताबिक हटाया जाना बताया. इसकी सूचना 13 मार्च को मिला था फिर टीकम प्रसाद साहू ने न्यायालय तहसीलदार टुंड्रा को 28 मार्च को निष्पादन की कार्रवाई स्थगित रखने आवेदन किया। इसके बाद प्रकिया से गुजरते हुए 27 मार्च को न्यायालय  अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गिरौद को आवेदन किया।

तहसीलदार टुंड्रा ने बेदखली वारंट में रेशमलाल पिता गरीबदास जाति तेली, टीकम साहू पिता मान्धाता जाति तेली, राजेश कुमार पिता सुकलाल जाति तेली, श्यामलाल पिता गरीब दास जाति तेली को शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की बात कही फिर भी एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए जेसीबी से मकान को तोड़ दिया, जिससे टीकम साहू को अपूर्णीय क्षति हुई। जब अनुविभागीय अधिकारी के रीडर ने तहसीलदार को फोन कर सूचना दी कि टीकम साहू ने अपील के लिए आवेदन लगा है, आप कार्रवाई पर रोक लगा दो। इसके बाद तत्काल एसडीएम को सूचना देने पर एसडीएम ने तहसीलदार को फोन किया पर तहसीलदार अपना मोबाइल बंद कर दिया।

टीकम साहू ने बताया की दूसरी बार जब बेदखली वारंट निकाला तो इसकी सूचना दिए बगैर मेरा मकान तोड़ा गया,जो न्यायसंगत नहीं है। कानून के खिलाफ है और इसकी शिकायत अपने क्षेत्र बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय से की है. जब टीकम का मकान तोडक़र तहसीलदार जाने लगी तो भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए पीडि़त टीकम का पुत्र योगेश कुमार साहू ने नोटिस में शामिल अन्य लोगों के मकान को भी तोडऩे की मांग की मगर तहसीलदार चित्ररेखा चंद्रवंशी ने इस पर बगैर कोई कार्रवाई किए ही पुलिस की मदद से वहां से निकल गई।

इस संबंध में तहसीलदार चित्ररेखा चंद्रवंशी ने बताया कि चार लोगों का बेजा था, जिसे हटवाया गया है। इसमें एक व्यक्ति अपने परिवार सहित निवासरत है, जिसका सीमांकन कर हटवाया जाएगा. इसके लिए उसने समय मांगा न्याय सबके साथ होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news