बलौदा बाजार

श्री सीमेंट के खिलाफ ट्रक एसो. ने खोला मोर्चा
17-May-2024 2:33 PM
श्री सीमेंट के खिलाफ ट्रक एसो. ने खोला मोर्चा

वादाखिलाफी का लगाया आरोप, परिवहन बंद करने की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 मई।
 बलौदाबाजार में सीसीटीडब्ल्यू एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला की अगुवाई में बैठक हुई, जिसमें श्री सीमेंट के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया और परिवहन बंद करने की चेतावनी दी गई।

बैठक में चर्चा में पता चला कि जनवरी 2024 में श्री सीमेंट से औरंगाबाद का भाड़ा जो की पहले 2000/ प्रति टन था इसको कम्पनी की इस आश्वासन पर की अगर आप रेट कम करके 1850/ प्रति टन कर देंगे तो हम 5000 टन प्रति दिन महीने में कम से कम 150000 टन सडक़ मार्ग से आपकी गाडिय़ों को औरंगदाब क्लिंकर लोडिंग देंगे जिस पर सीसीटी डब्लू एसोसिएशन ने कम्पनी की बातों पर विश्वास करके जनवरी 24 में भाड़ा 150/ प्रति टन कम करके 2000/ से 1850/ कर दिया। कम्पनी के आश्वासन पर विश्वास करते हुए छत्तीसगढ़ के लोकल ट्रांसपोर्टर ने गाडिय़ां खरीद ली, परंतु अब कम्पनी आपने वादे से मुकर गई और अब सडक़ मार्ग से अपने वादे से कम मात्रा दे रही है, जबकि रेल से अंबिकापुर के पास रेलवे साइडिंग और वहां से ट्रकों में ओवरलोड करके भेज रही है, वहां का काम दिल्ली की एक कम्पनी को दे दिया गया है और लोकल ट्रक मालिक, परिवहनकर्ता को बहुत ही कम क्लिंकर का ऑर्डर दिया जा रहा है, जिससे गाडिय़ां खड़ी हो गई है। 

मीटिंग में निर्णय लिया गया कि इस हेतु श्री सीमेंट को पत्र द्वारा 150000 प्रतिमाह क्लिंकर सडक़ मार्ग से परिवहन कराने  हेतु पत्र के माध्यम से निवेदन किया जाए ।अगर श्री सीमेंट प्रबंधन नही ंमानेगा तो श्री सीमेंट की इस वादाखिलाफी के खिलाफ 17 मई से सभी परिवहनकर्ता अपना परिवहन पूर्ण रूप से जब तक कम्पनी 150000 प्रति माह सडक़ मार्ग से कलिंकर परिवहन के लिए ऑर्डर नहीं देगी, संपूर्ण परिवहन बंद करेंगे।

उक्त आंदोलन में रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ ,बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ , छत्तीसगढ बलकर संघ ने सर्वसम्मति से सभी  सीसीटीडब्ल्यूए (छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन) के साथ है, उनका पूर्ण समर्थन सीसीटीडब्ल्यूए को देने का आश्वासन दिया है।

बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जब तक हमारी उक्त मांग पूरी नहीं होती तब तक जिले की सभी गाडिय़ां परिवहन कार्य बंद कर पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू, और बल्कर एसोसियन के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने भी निर्णय का समर्थन करते हुए पुर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही।

उक्त अवसर पर गणेश प्रसाद जायसवाल,राजू अग्रवाल, सनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, राकेश ध्रुव, संतोष ठाकुर, राजू पारवानी, साहित काफ़ी संख्या में परिवहनकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news