बलौदा बाजार

हत्या के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
04-Apr-2023 7:09 PM
  हत्या के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 4 अप्रैल। तिल्दा नेवरा शहर सहित आसपास के गांव में बढ़ रहे अपराधों कम करने और अपराधियों का हौसला तोडऩे के लिए पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार 4 अपराधियों का हथकड़ी लगाकर उनका जुलूस निकाला।

पुलिस ने अपराधियों ने जिस गांव में वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने उसी गांव में उनका जुलूस निकाला, जहां वे रहम ती भीख मांगते नजर आए। आरोपी एक साथ कहते रहे गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम जलसो निवासी आशुसिंह उइके हथियारों व चाकू से लैस होकर दर्जन साथियों के साथ गांव कुंदरू जितेंद्र पाल के घर पहुंचा था। उस समय जितेंद्र रात का खाना खाने के बाद अपने बेटे और मां के साथ आंगन में बैठा हुआ था। हत्या की नियत से पहुंचे आरोपियों ने जितेंद्र को घेरा लिया और जानलेवा हमला कर दिया। तभी आशु सिंह और उनके 23 साथियों ने रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसके शरीर को गोद डाला। देखते ही देखते जितेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। पिता को घायल देखकर जब 20 साल का उसका बेटा आयुष सामने आया तो, आरोपियों ने उस पर भी चाकू से दर्जनों वार कर दिए, जिससे वह भी घायल हो गया। बेटे और नाती को हमलावरों के द्वारा मारते हुए देखने के बाद जितेंद्र की मां सामने आने हिम्मत नहीं जुटा पाई। वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद सभी हमलावर वहां से फरार हो गए।

उधर, पुलिस को जानकारी मिली तो टीआई सुदर्शन ध्रुव स्वयं दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल तिल्दा एक निजी अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके पुत्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव कि लोग दहशत में आ गए। ऐसे भी आशु सिंह उइके के नाम से ग्राम जलसो और कुंदरू के लोग भयभीत थे। वह अपने आप को आदिवासी नेता बताकर पुलिस के सामने सामने रौब जमाता था। तिल्दा खरोरा में उनके खिलाफ कई अपराध पंजीबद्ध हैं, इसके बावजूद वह खुलेआम गुंडागर्दी करता फिरता था।

टीआई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए तगड़ी घेराबंदी कराई और कुछ ही घंटों में 5 आरोपियों को पकडऩे में सफल रही। पुलिस ने मुख्य आरोपी आशु सिंह के साथ अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि चार आरोपियों को तिल्दा थाना लाया गया। आरोपियों के निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू हथियार व अन्य सामानों की जब्ती करने के बाद सोमवार को टीआई सुदर्शन ध्रुव अपने कर्मियों के साथ चारों आरोपियों को लेकर मौका, वारदात पर पहुंचे और इसके बाद अपराधियों का हौसला तोडऩे के लिए उन्होंने चारों आरोपियों को लेकर कुंदरू गांव में उनका जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी कहते रहे गुंडागर्दी पाप है पुलिस हमारी बाप है, जुलूस के दौरान सभी आरोपियों को गांव के हर छोटी बड़ी गलियों में भी घुमाया गया। इस दौरान आरोपी गांव वालों से हाथ जोडक़र माफी मांगते दिखे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news