बलौदा बाजार

सचिवों की हड़ताल जारी, आदेश की कॉपी जलाई
04-Apr-2023 7:09 PM
सचिवों की हड़ताल जारी, आदेश की कॉपी जलाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 4 अप्रैल। पंचायत सचिव संघ जनपद पंचायत भाटापारा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग 02 वर्ष परिवीक्षा पश्चात शासकीय करण को लेकर 16 मार्च से काम बंद कलम बंद हड़ताल पर है, जिसके कारण शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना ,जन्म- मृत्यु, विवाह पंजीकरण, राशनकार्ड, पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री मंत्री भूमिहिन कृषि मजदूर योजना, आयुषमान कार्ड, एवं 1 अप्रैल 2023 से शुरू हुए आर्थिक सर्वे सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं ठप्प हो गयें है तथा सभी योजनाओं पर असर पड़ता हुआ दिख रहा है।

इसी तारतम्य में आज 18वें दिवस को शासन द्वारा जारी दमनकारी आदेश को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमे पंचायत सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष प्रशेन सिंह भट्ट, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार देवान्गन , जिला सचिव संघ कोषाध्यक्ष मनीष दुबे, मन्नू वर्मा, अमर नाथ मनहरे, सतीश वर्मा, सुषमा बंजारे, संतराम जोशी, दीपशिखा वर्मा, सुरेखा बन्धु, रमेश वर्मा, लहरी, धनेश ध्रुव, लखेस्वर वर्मा, भगवती साहू, रूपेंद्र वर्मा, रोहित कुमार, दौलत साहू, एवं सभी उपस्थित पंचायत के सचिवों द्वारा धरना स्थल पर जोर सोर से नारेबाजी के साथ विरोध कर आदेश की प्रति जलाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news