बलौदा बाजार

किराना दुकान से 2 लाख की चोरी
17-May-2024 3:09 PM
किराना दुकान से 2 लाख की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 मई।  थाना सिमगा अंतर्गत ग्राम लिमतरा चौक में स्थित एक किराना स्टोर में गति दिवस नगद सहित 205700 के सामानों को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर थाना सिमगा पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 380 457 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की किया जा रही है।

पुलिस के अनुसार राजेश अग्रवाल ने थाना सिमगा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका लिमतरा चौक में होल सेल किराना दुकान है, 13 मई को रात करीब 9 बजे किराना दुकान से सामान खरीदी करने वाले ग्राहकों ने 1,21,000 रुपए जमा किया था। जिसे दुकान के गल्ला में रखा था तथा गल्ला में पहले से नगद रकम 25000 था। रात्रि करीब 10 बजे अपने दुकान को बंद कर ताला लगाकर दुकान के ऊपर स्थित अपने कमरे में सोने चला गया। 14 मई की सुबह करीब 6 बजे सो कर उठा और दुकान आया तो देखा कि मेरे दुकान का शटर आधा खुला हुआ था।

दुकान के अंदर जाकर देखने पर गल्ले में रखे नगद 146000 रुपये, 2 पीपा तेेल कीमत 3200, काजू 3 किलो 3500, केशर 8000 रुपये,  सिगरेट 20 पुड़ा कीमत 30,000 रुपये एवं एक टीवी कीमत 15000 कुल 2,05,700 रुपए गायब था। शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

अलग-अलग जगह से दोपहिया पार

प्रार्थी रामरतन निषाद ने थाना हथबंद में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 28 अप्रैल को शादी कार्यक्रम से वापस अपने घर ग्राम आकोनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 जेड 3097 से आ रहा था। शाम 7 बजे ग्राम उड़ेला मेन रोड हनुमान मंदिर के पास मोटरसाइकिल को खड़ी कर शौच करने चला गया था। वापस आने पर मोटरसाइकिल वहां पर नहीं था। आसपास पता तलाश करने के पश्चात 13 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया है।

वहीं ग्राम धोधा निवासी चंद्रशेखर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 मई को अपने साथी को ग्राम धोधा से सिमगा छोडऩे गया था। जहां से वापस आने के दौरान शाम 4 बजे प्रभु ढाबा हथबंद में रुका था। वहां पहले से खड़े एक व्यक्ति ने प्रार्थी को शराब पीने के लिए पूछा तथा उसके साथ सीजी 22 व्ही 3990 से गैस एजेंसी के आगे नल के पास गए तथा मोटरसाइकिल को चाबी सहित खड़ा कर शराब सेवन करने लगे। फिर वह बाइक लेकर फरार हो गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news