बलौदा बाजार

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, किसानों ने कलेक्टर से की बचाने की अपील
05-Apr-2023 2:58 PM
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, किसानों ने कलेक्टर से की बचाने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 5 अप्रैल।
किसानों ने बताया कि पलारी नगर के किसानों द्वारा पूर्व में बनी किसान समिति द्वारा कुछ वर्ष पूर्व सर्वे कराकर शासकीय भूमि और खेतों की सुरक्षा के लिए तार घेरा करने की योजना बनाने प्रयास किया गया था, जिसके तहत तार फेंसिंग कर दिए जाने से नगर की बची हुई शासकीय भूमि को अतिक्रमण से बचाया जा सकता है। साथ ही खुले में घूमते हुए मवेशियों से फसलों की भी सुरक्षा की जा सकती है। इसके अलावा सुरक्षित जगहों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है। ऐसा कर दिए जाने से प्रतिवर्ष खेती किसानी के समय किसानों को अपने खेतों की सुरक्षा के लिए होने वाली कठिनाइयों से निजात भी मिल सकती है।

किसानों ने इस कार्य में किसानों द्वारा भी यथासंभव अंशदान दिए जाने की बात कही जिसे कलेक्टर रजत बंसल ने किसानों की इस पहल का स्वागत करते हुए शीघ्र पलारी का दौरा करते हुए स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई के लिये आश्वासन दिया, साथ ही किसानों ने पलारी स्थित तालाबों की साफ सफाई कराने भी कलेक्टर से आग्रह किया।

इस दौरान किसान धनेश वर्मा, मुकुत वर्मा, लखन साहू, उमाशंकर धीवर, ईश्वर साहू, संतराम वर्मा, ललित गायकवाड़, चम्मन जोशी, फुलचंद साहू, सुनहर वर्मा, बहुर सिंग साहू, कन्हैया साहू, चुरावन साहू, पिलाराम साहू, राधे वर्मा, बोधन, साहू, कृष्णकुमार साहू, बृजलाल साहू, लेखराम साहू, श्यामरतन साहू, मंगलू साहू, देवकुमार जोशी, नारायण धीवर, गजाधर वर्मा, चमार राम देवांगन, तोमन साहू, देवप्रसाद साहू, गेंदलाल कन्नौजे, कुमार वर्मा, वेदकुमार साहू, कुमार देवांगन सहित नगर के किसान शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news