बलौदा बाजार

कर्मा जयंती पर प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान
05-Apr-2023 8:48 PM
कर्मा जयंती पर प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा/पाटन, 5 अप्रैल। ग्राम खम्हरिया में साहू समाज द्वारा तेली वंश की कुल देवी भक्त माता कर्मा की 1007 वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गई। 

स्थानीय साहू समाज की बालिकाओं और महिलाओं ने पवित्र कलश धारण कर गांव के सभी गली, मुहल्लों में कलश यात्रा की और ग्रामीण देवी देवताओं मे श्रीफल और होम देकर का सानिध्य प्राप्त किए। समारोह स्थल पर भक्त माता कर्मा की भव्य आरती के जयकारे लगाए गए। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत सत्कार किया गया। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ साहू संघ के उपाध्यक्ष चंद्रिका साहू, अध्यक्षता दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन ने की। विशेष अतिथि अशोक साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, दुलेश्वर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज तेलीगुण्डरा, यशवंत साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज तेलीगुण्डरा, अतिथि मंच विराजमान रहे।

कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सामाजिक कुरीतियों पर को दूर करने की सीख दी गई। समाज के विभिन्न विधाओं पर प्रतिभाशाली बच्चों, समाज सेवकों को सम्मानित किया गया।

चंद्रिका साहू  और दिनेश साहू ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम समापन पर साहू समाज खम्हरिया के अध्यक्ष नाथूराम साहू ने समाज के सुख-दुख में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों और समस्त उपस्थित स्वजातीय बंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news