बस्तर

37 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ आबकारी विभाग ने शराब बेच कमाया 5.82 करोड़
08-Apr-2023 9:56 PM
37 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ आबकारी विभाग ने शराब बेच कमाया 5.82 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 अप्रैल। बीते वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने शराब विक्रय के जरिए जमकर मुनाफा कमाया। विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े बता रहे हैं कि 37.39 फीसदी तक आय में इजाफा हुआ है।

इसके मायने यह कि शराबियों ने जमकर शराब गटकी है, जिससे विभाग की कमाई के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है। इतना ही नहीं, इस उछाल को देखते हुए विभाग ने अप्रैल 2024 के लक्ष्य में भी बढ़ोत्तरी कर दी है।

विभाग से मिले आंकड़े बता रहे हैं कि बीते साल मार्च 2022 से मार्च 2023 के बीच लोगों ने 4 करोड़ 61 लाख 23 हजार 502 रुपए की शराब खरीदी। इस साल यह आंकड़ा बढक़र 5 करोड़ 82 लाख 88 हजार 488 रुपए तक जा पहुंचा। जिले में संचालित विदेशी मदिरा दुकानों हिकमीपारा, केवरामुंडा, नया बस स्टैंड, नगरनार और गीदमनाका के नजदीक संचालित दुकानों से हुई बिक्री के आंकड़े हैं।

लुढक़ा देशी का व्यापार

विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े बता रहे हैं कि विदेशी के मुकाबले देशी मदिरा की बिक्री के ग्रॉफ में जबरदस्त कमी आई है। 72.96 फीसदी तक इसकी बिक्री घटी है। यानी अब लोगों की पहली पसंद विदेशी मदिरा बन चुकी है और यही वजह है कि विभाग ने मदिरा विक्रय का ग्रॉफ तेजी से बढ़ाने में सफलता पाई है।  विभाग का यह भी अनुमान है कि यदि ऐसी ही बिक्री होती रही तो अगले वित्तीय वर्ष में देशी मदिरा की बिक्री में 119.08 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। जिले में देशी मदिरा की इकलौती दुकान गीदम नाके के नजदीक संचालित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news