बस्तर

आमचो बस्तर-आमचो पुलिस के मूल-मंत्र के साथ जनदर्शन कार्यक्रम
10-Apr-2023 6:36 PM
आमचो बस्तर-आमचो पुलिस के मूल-मंत्र के साथ जनदर्शन कार्यक्रम

साइबर अपराध से बचने के बताए उपाय, यातायात नियमों की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 अप्रैल। बस्तर पुलिस द्वारा आमचो बस्तर-आमचो पुलिस के मूल-मंत्र के साथ ग्राम संपर्क अभियान के अंतर्गत झारउमर गांव और आडवाल में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को साइबर संबंधित अपराध और उनसे बचाव के उपाय, महिला/बालिका संबंधित  अपराध, गुड-टच बैड-टच, अभिव्यक्ति ऐप, डायल 112, नशीले पदार्थ के दुष्प्रभाव तथा यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।

 ग्रामीणों को सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। ग्रामीणों को उनके ग्राम के बीट प्रभारी व कर्मचारी से अवगत कराकर उनके मोबाइल नंबर तथा पुलिस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर-9479194099 दिया गया, जिनपर ग्रामवासी किसी भी प्रकार की स्थिति में संपर्क कर सकते हैं।

 ग्रामीणों से ग्राम के संबंध में चर्चा कर वर्तमान में चल रहे सामाजिक-धार्मिक परिस्थितियों से ग्रामवासियों को अवगत करा कर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग हेतु अपील की गई। साथ-ही-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों की समस्या व शिकायत के बारे में जानकरी ली गई और संबंधित  थाना प्रभारी को उचित वैधनिक  कारवाई करने को निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी तथा उपस्थित स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या, अपराध या संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकरी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने बताया गया।

जनदर्शन कार्यक्रम का लक्ष्य ग्रामीण और पुलिस के मध्य दूरी को कम करना, ग्रामीणों के मन में पुलिस के प्रति झिझक को दूर करते हुए सकारात्मक छवि बनाना तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू जनता का सहयोग प्राप्त करना है।

झारउमर गांव के जनदर्शन कार्यक्रम में  ग्राम पंचायत सरपंच सुकारूराम बघेल, उपसरपंच फतेबहादुर, पूर्व सरपंच वेणुधर, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, पंचगण, पटेल, कोटवार सहित लगभाग 400 की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, थाना कोतवाली से थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, उपनिरीक्षक संजय वट्टी, मीना यादव, सउनि दिनेश उसेंडी सहित थाने के कर्मचारी उपस्थित रहे।

जबकि दूसरे कार्यक्रम ग्राम आडवाल में ग्राम पंचायत सरपंच जयंती कश्यप, उपसरपंच अमित दास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप देवांगन, प्राचार्य संगीता मोन, डॉ के. डी. चंद्राकर, विजय सिंह, पंचगण, पटेल, कोटवार सहित लगभाग 250 की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, थाना  बोधघाट से थाना प्रभारी निरीक्षक दिलबाग सिंह, उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, सउनि सुजाता डोरा सहित थाने के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news