बस्तर

घर बैठे ऑनलाइन नौकरी का झांसा, 2 गिरफ्तार
11-Apr-2023 8:49 PM
घर बैठे ऑनलाइन नौकरी का झांसा, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 अप्रैल। टेलीफोनिक फ्रॉड के मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा रूचि लेकर विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की पतासाजी एवं विवेचना किया जा रहा है। इस तारतम्य में थाना बोधघाट के एक मामले में घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाईम नौकरी का झांसा देकर अलग-अलग तिथियों में प्रार्थिया से कुल 2,46,200/- रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपियों पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 

ज्ञात हो कि बस्तर जिले में टेलीफोनिक फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर आपराधिक प्रकरणों का अनुसंधान किया जा रहा है।  

दिनांक 09/10/2022 से 11/10/2022 के मध्य मामले के प्रार्थिया संघमित्रा लाहिरी निवासी डी.आर.डी.ओ कॉम्पलेक्स, सांईटिस्ट हॉस्टल, एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग जगदलपुर के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। उक्त प्रार्थिया को आरोपियों के द्वारा अलग-अलग मोबाईल नम्बरों से घर बैठे नौकरी पार्ट टाईम जॉब के नाम से झांसा देकर अलग-अलग तिथियों में कुल 2,46,200/- रूपये साउथ इंडियन बैंक ट्रांसफर कर ठगी किये जाने संबंधी रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में धारा 420 भादवि, 66(घ) आई0टी0 एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। 

विवेचना के दौरान आरोपियोंके मोबाईल नम्बरों के सीडीआर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गुजरात में सूरत एवं महिसागर में होने की जानकारी मिलने पर निरीक्षक नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर गुजरात रवाना किया गया था। उक्त टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से मोबाईल नंबरों के लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर अपना नाम प्रवीण कुमार मनोरभाई पटेल निवासी सूरत व रशीद खैरूर रहमान निवासी महिसागर बताते हुए घर बैठे नौकरी पार्ट टाईम जॉब के नाम पर प्रार्थिया से अलग-अलग तिथियों में रकम ट्रांसफर करवारक ठगी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जें से घटना कारित मोबाईल, पेन कार्ड, आधार कार्ड, चेकबुक, एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। मामले के दोनों आरोपियों जो मूलत: गुजरात निवासी है जिन्हें गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया है, जिन्हें रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
 
आरोपी रशीद खैरूर रहमान व प्रवीण कुमार मनोरभाई पटेल अपने मोबाईल से प्रार्थिया के मोबाईल नम्बर पर वाटृसअप के माध्यम से घर बैठे नौकरी (पार्ट टाईम जॉब) के नाम से प्रारंभ में ठगी किये जाने वाले व्यक्ति को थोड़ा लाभ अर्जित कराने के बाद उनसे यूपीआई कोड व वाट्सअप पर अपने परिचितों से चैटिंग कराकर दूसरे के खाते में रकम ट्रांसफर कराकर आये हुए रकम को अपने उपयोग में लाया जाता था।   

आरोपी प्रवीण कुमार मनोरभाई पटेल से रीयल मी का एण्ड्रायड मोबाईल 1, आईसीआईसीआई बैंक खाता का चैक बुक बिना हस्ताक्षरित, आधार कार्ड व पेन कार्ड 2-2 व आरोपी रशीद खैरूर रहमान से  कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद कर जब्त किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news