रायगढ़

निगम की ईडब्ल्यूएस बनी डायमंडहील कॉलोनी वासियों की समस्या
14-Apr-2023 4:26 PM
निगम की ईडब्ल्यूएस बनी डायमंडहील कॉलोनी वासियों की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अप्रैल।
रामपुर रोड स्थित डायमंडहील कालोनी के बगल नगर निगम की ईडब्ल्यूएस की मकानें है, जिसका आबंटन पिछले दिनों निगम द्वारा किया गया। कुछ लोग वहां रह भी रहे हैं तो वहीं कई खुले पड़े मकानों में असामाजिक तत्व पहुंचकर शराबखोरी करते हैं। इस ईडब्ल्यूएस मकान के ठीक बगल डायमंडहील कालोनी का दूसरा गेट भी है। जिसे निगम द्वारा खोलवाया गया था लेकिन अब इस गेट के कारण कालोनी में समस्याएं देखने को मिल रही है। साथ ही साथ सुरक्षा का अभाव देखा जा रहा है।

ऐसे में गुरूवार को डायमंडहील कालोनी में रहने वाले लोग काफी संख्या में नगर निगम पहुंचे जिन्होंने निगम महापौर को एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। उनका कहना है कि कालोनी में बिल्डर द्वारा  एक छोटा मंदिर तथा दो छोटे-छोटे गार्डन बनाया गया है जो कि वहां रहने वाले लोगों के लिये ही कम पड़ रही है। पर ईडब्ल्यूएस मकान की ओर से लोग वहां पहुंच जाते हैं। साथ ही साथ इस कालोनी से ईडब्ल्यूएस के 90 परिवारों का आवागमन एवं हमारी हमारी सुविधाओं का उपयोग करने से प्रतिदिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में कालोनीवासियों ने समस्या का समाधान करने की मांग की है। जहां महापौर ने वस्तुस्थिति का जायजा लेकर उनकी परेशानी दूर करने का आश्वासन दिया है।

कॉलोनी की ओर फेंकते हैं शराब की बोतलें
कालोनीवासियों ने बताया कि ईडब्ल्यूएस मकान की ओर शराबखोरी जमकर हो रही है। साथ ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगता है। ऐसे में कई दफे असामाजिक प्रवृत्ति के लोग शराबखोरी के बाद शराब की खाली बोतले कालोनी के ओर फेंक देते हैं। इससे कालोनी में रहने वाले लोगों की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में कालोनीवासियों ने ईडब्ल्यूएस गेट को केवल आपात कालीन व शासकीय कार्य के लिये ही उपयोग में लाये जाने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news