रायगढ़

ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित कर सुधार के निर्देश
16-Apr-2023 3:45 PM
ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित कर सुधार के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अप्रैल।
कल जिला परिक्षेत्र में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सडक़ सुरक्षा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं ए आई जी ट्रैफिक संजय शर्मा द्वारा रायपुर से रायगढ़ होकर सरगुजा मार्ग मे पडऩे वाले सभी ब्लैक स्पॉट का बारीकी से निरीक्षण कर किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के बारे में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

ब्लैक स्पॉट में किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के अनुक्रम में निम्नानुसार सलाह दी गई। जिनमें छाता मुड़ा चौक के चारों ओर मार्ग में रंबल स्ट्रिप, ट्रैफिक काल्मिंग के उपाय।
चौक के चारों रोड में 50 मीटर तक एवम विशेषकर चैराहे में अवैध पार्किंग के विरूद्ध सतत कार्रवाई कर निरुत्साहित किया जाना। विभिन्न मार्गो से आने जाने वाले यातायात के विधिवत सर्वे के आधार पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट के समय को सेट किया जाकर संचालित करना।

उर्दना तिराहा के पास उक्त पॉइंट में प्रकाश की व्यवस्था किया जाना। तिराहा में गड्ढों को भरकर चौड़ीकरण किया जाना साथ ही उक्त पॉइंट पर रोटरी का निर्माण कराया जाना। तिराहा पॉइंट पर ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्राफिक कमिंग के उपाय किया जाना। समुचित रोड़ सेफ्टी साइनेज लगाया जाना। अध्यक्ष के साथ टीम दुर्घटनाजन्य सडक़ खंडों का निरीक्षण करते हुए हमीरपुर तमनार मार्ग एवं धरमजयगढ़ मार्ग में पडऩे वाले दुर्घटनाजन्य स्थल सिसरिंगा घाट का निरीक्षण कर जिला सरगुजा के लिए रवाना हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news