रायगढ़

बढ़ते कोरोना के मद्देनजर नई गाईडलाइन जारी करे जिला प्रशासन- उमेश अग्रवाल
17-Apr-2023 3:04 PM
बढ़ते कोरोना के मद्देनजर नई गाईडलाइन जारी करे जिला प्रशासन- उमेश अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अप्रैल।
कोरोना महामारी से प्रदेश वासी ठीक से उबर नहीं पाएं पुन: जिले में कोरोना संक्रमण के पैर पसारने की खबरों पर चिंता जाहिर करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बढ़ते कोरोना के मद्देनजर नई गाईडलाइन जारी करने की मांग की है ताकि आम जनता को पालन करने में कठिनाई नहीं हो।

पिछले तीन दिनों से निरंतर कोरोना के मरीजो की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुए समय रहते संक्रमण फैलने से रोकने हेतु ठोस उपायों को लागू करना आवश्यक है। पिछले सप्ताह भर से सामने आए 38 प्रकरण का उल्लेख करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा वर्तमान में जांच के तीन केंद्र 3.जूटमिल में है।

ओद्योगिक जिले को देखते हुए जांच केंदो की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि तत्काल मरीजों की पहचान कर इसका उपचार आवश्यक है।
होम कोरन टाईन को लेकर नए निर्देश जारी करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया ताकि आम जनता इस संबंध में तैयार हो सके। उमेश अग्रवाल ने इस संबध में आम जनता से भी सहयोग का अनुरोध किया है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

भीड़ वाली जगहों में मास्क एवं सेनेटाइजर के उपयोग की आवश्यकता पर भी जोर देना आवश्यक हो गया है। मोदी सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु किए गए नि:शुल्क वैक्सीनेशन का स्मरण भी कराया। वैक्सीनेशन से बहुत बड़ा समुदाय हर्ड इम्युनिटी में आ चुका है जिससे कोरोना बेअसर साबित होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news