रायपुर

डॉक्टर-नर्स, शिक्षक, भी सेना के लिए जरूरी
17-Apr-2023 8:26 PM
डॉक्टर-नर्स, शिक्षक, भी सेना के लिए जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अप्रैल। शुक्रवार को शुभारंभ फाउंडेशन एवं विस्तार फाउंडेशन द्वारा वृंदावन हॉल में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। रिटायर्ड आर्मी आफिसर दिनेश मिश्रा मुख्य अतिथि रहे।

उन्होंने युवाओं के साथ सेना के अनुभव साझा किए साथ ही उन्हें सेना का महत्व बताया। उन्होंने आर्मी में भर्ती होने के अपने सपने को साकार करने के बारे में बताया और ख़ुद पर और अपने सपनों पर विश्वास रखना सिखाया। फौज में केवल सैनिक ही नहीं अपितु अन्य लोग भी आवश्यक होते हैं जैसे डॉक्टर, अध्यापक,नर्स, आदि। उन्होंने युवाओं को फ़ौज में भर्ती होने के लिए प्रेरणा दी।

वहीं डॉ. एम एस श्रीवास्तव ने आंखों की देखभाल के टिप्स दिए। आज के युग में टीवी, मोबाइल फ़ोन्स,कंप्यूटर आँखों के लिए कितने घातक हैं। ये बताया हम इनसे पूरी तरह बच नहीं सकते क्यूँकि ये हमारे जीवन शैली का हिस्सा बन गए हैं परंतु हम अपने ख़ान पान और थोड़ी सावधानियों से इनके दुष्परिणाम से बच सकते हैं। उन्होंने युवाओं को अनेक उद्धारण प्रस्तुत कर उन्हें आँखों की रक्षा करने को कहा । श्रीमती अरुणा यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया, और लक्ष्मी नारायण लोहोटी ने संगीत एवं कविता के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत बनाया। शुभारंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सीमा कटंकार और द विस्तार फाउंडेशन के अध्यक्ष गजेंद्रसिंह एवं श्रीमती सुनीता पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news