रायपुर

माहेश्वरी सभा ने लगाई बुजुर्गों की चौपाल
17-Apr-2023 8:27 PM
माहेश्वरी सभा ने लगाई बुजुर्गों की चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अप्रैल। प्रदेश माहेश्वरी सभा का साप्ताहिक आयोजन बुजुर्गों की चौपाल हर रविवार को महेश छात्रावास मे आयोजित हो रही है । समाज के बुजुर्ग ,वयोवृद्ध  इसमें बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे  है ।

सुबह से एकत्रित होकर दोपहर तक साथ मे रह कर बात करना,हंसी ठहाको के बीच अपनी मन की बात अपने हमउम्र साथियों से करना बुजुर्गों को भा रहा है। बातचित के अलावा  कैरम बोर्ड,चैस,लुडो उनकी रविवार चौपाल का हिस्सा हो गया है । स्वल्पाहार के बाद सभी बड़े ख़ुशनुमा मन से अगले साप्ताहिक चौपाल मे आने के वायदे के साथ विदा लेते है।

चौपाल के संयोजक महेश बिरला,जगदीश चांडक ,गोपाल बजाज ने बताया की माहेश्वरी युवा मंडल ने  वी.वाय हॉस्पिटल के सहयोग से भव्य चिकित्सा शिविर लगाया। महेश भवन मे आयोजित शिविर मे 100 से भी ज़्यादा बुजुर्ग सामाजिक बंधुओं ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया। ह्रदय,किडनी,नाक ,कान,गला,हड्डी एवं अन्य रोगों के जाने माने डॉ. की टीम ने शिविर मे अपनी सेवायें दी।

युवा एवं समाज के लोगो ने रक्तदान मे हिस्सा लिया। प्रदेश सभा के अध्यक्ष सुरेश मुँदड़ा ने कहा कि आगे अब इसका विस्तार पूरे प्रदेश मे किया जाएगा। माहेश्वरी सभा रायपुर,माहेश्वरी समाज गुढिय़ारी एवं महेश सभा तीनों संगठन से समाजजन हिस्सा ले रहे है। सभी आयोजक, वरिष्ठ बंधुओं की सलाह से इस हेतु प्रयासरत है की इस सामाजिक चौपाल को और रोचक,मनोरंजक एवं और सार्थक बनाया जाये । उक्ताशय की जानकारी माहेश्वरी सभा के प्रचार-प्रसार प्रभारी विष्णु सारडा ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news