रायपुर

बिरनपुर के पीडि़तों से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, की आर्थिक मदद
17-Apr-2023 8:29 PM
बिरनपुर के पीडि़तों से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, की आर्थिक मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अप्रैल। प्रदेश मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने ग्राम बिरनपुर में हुए सामुदायिक तनाव के दौरान प्रभावित मुस्लिम समाज के पीडि़त परिवार से मुलाकात की। इस दौरान परिवारों को ढांढस बढ़ाने के साथ ही उन्हें सवा लाख का आर्थिक सहयोग दिया।

बेमेतरा जिले के गांव बिरनपुर में बच्चों के बीच हुए विवाद के दौरान एक युवक की हत्या हो गई थी। इसके बाद उपजे तनाव के दौरान ही असामाजिक तत्वों द्वारा रहीम और उसके पुत्र ईद उल मोहम्मद की हत्या कर दी गई थी। वहीं समुदाय के 7 लोगों के दुकान और मकान जला दिए गए और कुछ घरों में तोडफ़ोड़ भी की गई है।

छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज ने इस मौके पर पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई, इनमें मृतक  रहीम की पत्नी अलहम बी और मृतक ईद उल मोहम्मद की पत्नी शकीला बी को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि दी गई। मृतक रहीम की बेटी खातून बी को 10 हजार रूपये दिए गए। इसी तरह जिनके दुकान जले, उनमें से  मोहम्मद इस्माइल को 15 हजार रूपये, सरदार खान और शमशुल को भी 10 हजार रूपये दिए गए।  शांति समिति की बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी, छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने इसके बाद कलेक्टर और एसपी से भी मुलाकात की। कलेक्टर ने जानकारी दी कि प्रभावित परिवारों के मुआवजे के लिए प्रकरण तैयार कर शासन को भेज दिया गया है।

इस प्रतिनिधि मंडल में रिटायर्ड एडिशनल  एसपी शाहिद अली, साजिद खान एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, समाजसेवी मोहम्मद ताहिर, नोमान अकरम हमीद, सैलानी, जावेद, अनवर रजा और हाजी जमील शामिल थे।

मामला शांत होने पर बिरनपुर जाऊंगा: इधर आज सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा कि वे बिरनपुर अवश्य जाएंगे, लेकिन पहले मामला शांत हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि घटना में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news