रायपुर

हेट स्पीच के मामले में जवाब देने गए भाजपाईयों ने कांग्रेसियों के खिलाफ शिकायत दी
17-Apr-2023 8:29 PM
हेट स्पीच के मामले में जवाब देने गए भाजपाईयों ने कांग्रेसियों के खिलाफ शिकायत दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अप्रैल। बिरनपुर गांव की घटना के बाद सोशल मीडिया में हेट स्पीच का मामला सामने आया, जिसको लेकर पुलिस ने भाजपा से जवाब मांगा था। लेकिन भाजपा ने राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में जाकर हेट स्पीच मामले में कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं। इतना ही नहीं 24 घंटे में नोटिस सर्व करने का अल्टीमेटम भी दे दिया है। इस मामले में बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने हेट स्पीच लाकर छत्तीसगढ़ का सांप्रदायिक माहौल खराब किया है। बात दें, बीजेपी ने नंद कुमार बघेल, कवासी लखमा, आरपी सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर ,शकुंतला साहू, मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं।

बिरनपुर घटना को लेकर सोशल मीडिया में भडक़ाऊ पोस्ट होने के बाद भाजपा नेताओं को पुलिस ने नोटिस दिया था। और 17 अप्रैल को जवाब मांगा था। भजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के योगी साहू, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष डीडी नगर मे रहने वाले कमल शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन और प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सुनील एस पिल्लई को पुलिस ने नोटिस भेजा था। आज भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ,वरिष्ठ भाजपा नेता विधायक शिवरतन शर्मा और रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह सिविल लाइन थाने पहुंचे थे। यहां जवाब देने की वजह इन नेताओं ने कांग्रेस सराकार पर हमला बोल दिया। करीब दो घंटे तक थाने को एक बड़ी भीड़ ने घेरा। जब पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की, तो भाजपाईयों ने सिविल लाइन थाने को कांग्रेस कार्यालय का नाम लेते हुए पोस्टर चस्पा किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news