रायपुर

छह मेडिकल छात्र भी कोरोना संक्रमित
18-Apr-2023 2:46 PM
छह मेडिकल छात्र भी कोरोना संक्रमित

सोमवार तक प्रदेश में कुल 2222 संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढते जा रहे। सोमवार को 5620 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 476 संक्रमित मिले।
रायपुर मेडिकल कॉलेज के 6 छात्रों को भी कोरोना की पुष्टि के बाद अस्पताल में भर्ती  किया गया है। इनके संपर्क में आए अन्य सभी की भी टेस्टिंग की जा रही है । इन्हें मिलाकर मेकाहारा में 11 मरीजों कि इलाज चल रहा है।
राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की ओर से सोमवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2222 पहुंच गई है।

प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.47 प्रतिशत हो गई है। सोमवार को प्रदेश में 22 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए। रायपुर में सबसे ज्यादा 53 संक्रमित मिले. इसके अलावा राजनांदगांव में 50, दुर्ग में 33, बालोद में 20, धमतरी में 21, बलौदाबाजार में 20, महासमुंद में 19, कोरबा में 28, सरगुजा में 36, कांकेर में 27 कोरोना के मरीज मिले हैं।

 देश में 7633 नए कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना  के 7,633 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान महामारी से 11 लोगों की जान गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढक़र 3.62 फीसदी हो गया है। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 9,111 मामले सामने आए थे. इतना ही नहीं 27 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

छत्तीसगढ़ समेत इन 7 राज्यों में सबसे ज़्यादा केस, देश में 7633 नए कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना  के 7,633 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान महामारी से 11 लोगों की जान गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढक़र 3.62 फीसदी  हो गया है. इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 9,111 मामले सामने आए थे. इतना ही नहीं 27 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

प्रदेश में कोरोना के डराने वाले आंकड़े आए सामने, रायपुर में सबसे ज्यादा
पिछले 24 घंटे में देश में 6,702 लोग ठीक हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस 61,233 हो गए हैं. इससे पहले सोमवार को एक्टिव केस 60,313 थे. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.68 प्रतिशत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news