रायपुर

धान खरीदी दर और मात्रा बढ़ाने भाजपा के भीतर उठी मांग, नड्डा को पत्र
18-Apr-2023 2:48 PM
धान खरीदी दर और मात्रा बढ़ाने भाजपा के भीतर उठी मांग, नड्डा को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल।
भाजपा भी अगली चुनावी फसल खेती किसानी के जरिए काटने की तैयारी कर रही है। खासकर धान खरीदी दर और मात्रा को लेकर मंथन जारी है।  भाजपा पिछला चुनाव धान पर बोनस के मुद्दे पर हार गई थी। कांग्रेस ने इस बार चुनाव से पहले ही बजट में 2800 रूपए प्रति क्विंटल और हर किसान से 20 क्विंटल खरीदने की घोषणा कर चुकी है । इसका बड़ा असर देखा जा रहा है। इसी परिपेक्ष में भाजपा के जमीन से जुड़े नेताओं ने हाई कमान से खरीदी दर और मात्रा को लेकर अपना सुझाव देकर संकल्प पत्र में शामिल करने की मांग की है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भेजकर छत्तीसगढ़ में भाजपा के आगामी संकल्प पत्र के लिए धान का समर्थन मूल्य 3000  से 3200 रु. प्रति क्विंटल,सहकारी सोसायटी में प्रति एकड़ 25 क्विंटल और सहकारी सोसायटी के माध्यम से रबी फसल (गर्मी का धान, चना एवं गेहूँ की खरीदी को शामिल करने की मांग की है । किसान मोर्चा के दुर्ग जिलाध्यक्ष विनायक ताम्रकार ने यह पत्र भेजा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रति एकड़ 15 क्विंटल  धान सहकारी सोसायटी में खरीदी जाती हैं जबकि उत्पादन 30 क्विंटल  प्रति एकड़ हो रही है । जिससे बचत धान खुले बाजार में 1300रू से 1400रू. प्रति क्विंटल में बेचना पड़ रहा है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है इसी प्रकार रबी फसल (गर्मी फसल धान को 1300रू प्रति क्विंटल में बेचना पड़ता है जिसे उसना राईस मीलर खरीदते है रबी फसल धान की खरीदी समर्थन मूल्य में कर उसना राईस मिलर से अनुबंध कर कस्टम मिलिंग के लिए दी जा सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news