बलौदा बाजार

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में अब तक 2.51 करोड़ से अधिक दवाईयों की बिक्री
18-Apr-2023 3:01 PM
धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में अब तक 2.51 करोड़ से अधिक दवाईयों की बिक्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 अप्रैल। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से अब तक जिलें के 7 दुकानों में अब तक 2 करोड़ 51 लाख 8 हजार रूपये की दवाईयों की बिक्री हुई है। इससे 70 हजार 247 उपभोक्ताओं ने 1 करोड़ 30 लाख 90 हजार रूपये की शुद्ध बचत की है। वर्तमान में जिलें के सभी 7 नगरी निकायों में एक-एक श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है, जिनमें लगभग 59 से 72 प्रतिशत तक की छूट एमआरपी पर दी जा रही है।

बलौदाबाजार नगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर बलौदाबाजार में अब तक 26 हजार 956 उपभोक्ताओं ने 1करोड़ 10 लाख 29 हजार रूपये, भाटापारा में 17 हजार 948 उपभोक्ताओं ने 83 लाख 99 हजार रूपये, सिमगा में 1 हजार 465 उपभोक्ताओं ने 3 लाख 39 हजार रूपये, लवन में 9 हजार 77 उपभोक्ताओं ने 24 लाख 18 हजार रूपये, कसडोल में 8 हजार 351 उपभोक्ताओं ने 17 लाख 90 हजार रूपये,पलारी में 3 हजार 334 उपभोक्ताओं ने 4 लाख 56 हजार रूपये, टुण्डरा में 3 हजार 116 उपभोक्ताओं ने 77 हजार रूपये की खरीदी की है। इसमें बलौदाबाजार में लगभग 45 लाख 22 हजार रूपये, भाटापारा में 54 लाख 59 हजार रूपये, सिमगा में 1 लाख 76 हजार रूपये, लवन में 12 लाख 81 हजार रूपये, कसडोल में 10 लाख 38 हजार रूपये, पलारी में 3 लाख 16 हजार रूपये, टुण्डरा में 2 लाख 98 हजार रूपये की बचत हुई है। इस तरह कुल 70 हजार 247 उपभोक्ताओं ने दवाईयों में छूट के बाद 1 करोड़ 30 लाख 90 हजार रूपये की बचत की है।  भाटापारा नगर के बघेल नगर निवासी मंजू लकड़ा एवं उनके पति प्रताप लकड़ा ने बताया कि जब से यहां श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल खुला है तब से प्रति माह 2 हजार रुपये की दवाई लेती हूं। पूर्व में निजी मेडिकल स्टोर से यही दवाईयां प्रति माह लगभग 4 हजार रूपये में खरीदती थी। इस तरह मैं प्रति माह 2 हजार रुपये बचा लेती हूँ जिसका उपयोग घर के अन्य जरूरी कार्यों में करती हूं।

इसी तरह भाटापारा निवासी निर्भय सिंह एवं अजय साहू ने श्री धनवंतरी मेडिकल से दवाई लेकर काफी पैसों की बचत की है। बलौदाबाजार वार्ड क्रमांक 11 निवासी गिरवर कुमार वर्मा ने कहा कि मैं पहले बाबूजी और पत्नी के लिए हर महिनें लगभग 8 सौ 70 रूपये की दवाईयां खरीदता था, अब मैं इन्ही दवाईयों को श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से लगभग 350 रूपये में खरीदता हूं। इससे लगभग मुझे प्रतिमाह 5 सौ 20 रूपये की बचत होती है जो कि अन्य खर्चो में उपयोग होता है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए किए जाा रहे प्रयासों के अंतर्गत 20 अक्टूबर 2021 से श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्रों में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news