बलौदा बाजार

कबीर साहब प्राकट्य दिवस पर बाबूजी फाउंडेशन ने किया भंडारा
25-Jun-2024 10:00 PM
कबीर साहब प्राकट्य दिवस पर बाबूजी फाउंडेशन ने किया भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 जून।
सदगुरु कबीर साहब के प्राकटय दिवस पर सभी सदस्यों ने उनके बताएं मार्ग को अपनाने की बात कहैं सदगुरु कबीर साहब हमेशा सत्य मानवता की बात किये। धर्म मजहब जात-पात ऊंच नीच अंधविश्वास के घोर विरोधी रहे।
बाबूजी फाउंडेशन के संचालक महोदय बाबू तोरण साहू बताये उनकी कृपा हम सब के ऊपर बनी रहे उनके द्वारा सामथ्र्य से ही कार्य हो पता है हम सिर्फ निमित्त मात्र हैं।

पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ,पंडित भया ना कोय। 
ढाई अक्षर प्रेम का, पड़े सो पंडित होय।।

बड़ी-बड़ी किताबें पढक़र कितने विद्वान मौत के मुंह में समा गए लेकिन कोई तो प्रेम के ढाई अक्षर को वास्तविक रूप से अपने अंदर उतार ले तो वहीं सच्चा ज्ञानी होगा है। परमात्मा सब में निहित हैं सभी के है जानने महसूस करने की आवश्यकता है।

भाटापारा के विधायक इंद्र साव, फाउंडेशन सदस्य तेज प्रकाश जैन, प्रमोद शुक्ला ,अरुण बंटी छाबड़ा, सुनील दुबे, तोरण साहू, दुर्गेश साहू, दिलीप साहू, तिलक साहू, संतोष साहू, पीलाराम साहू, बाबूआर्यन साहू, तुलसीसाहू, अनुपसाहू, मनीराम साहू,राजेश साहू, सुमीत सिंग,जीत साव,अनिल साहू,दादू साहू, रामकुमार साहू, उर्वशी साहू, अखिलेश्वरी शुक्ला, सुनीता साहू, समीक्षा साहू,कल्याणी साहू, वीणासाहू ,अन्नूसाहू, कमलासाहू, गोदावरी साहू, सती साहू,आदि का सहयोग प्रदान हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news