बलौदा बाजार

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मना
25-Jun-2024 9:58 PM
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 जून।
भारतीय जनता पार्टी सिमगा मंडल के द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता अनिल पांडे ने कहा एक देश में दो प्रधान दो निशान दो संविधान का विरोध करते हुए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजाद कश्मीर का सपना संजोया था। 

श्री पांडे ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उसे सपने को साकार किया गया। आज कश्मीर पूर्ण रूप से आजाद है और इसका श्रेय अगर किसी को जाता है तो भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ के अनेक अनेक कार्यकर्ताओं को जाता है, जिन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को आदर्श मानते हुए आजाद कश्मीर का सपना देखा था। आज हम गर्व से बोल सकते हैं कि कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग है और भारत का हिस्सा है।

श्री पांडे ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को  बलिदान दिवस में शामिल होने के अवसर पर धन्यवाद दिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष केजु राम बघेल महामंत्री छोटू यादव जिला महामंत्री हेमसिंह चौहान धीरज जैन मोहन धिकडे सचिन जैन नीरज शर्मा रूपेंद्र यादव छगन वर्मा रामधीन वर्मा माया सलूजा ज्ञानचंद साहू टेक राम सेन राजेश सिंह पूर्व पार्षद और भारतीय जनता पार्टी के जेस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news