गरियाबंद

धीवर समाज के अधिवेशन में शामिल हुई रानी पटेल
19-Apr-2023 3:43 PM
धीवर समाज के अधिवेशन में शामिल हुई रानी पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ धीवर समाज चरौदा परगना के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पाहांदा में वार्षिक अधिवेशन एवं कैरियर कौंसलिग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान करके उनका उत्साह वर्धन किया एवं छात्राओं को कैरियर संबंधित गाइडेंस दिया गया।

जिला पंचायत सदस्य रायपुर श्रीमती रानी पटेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा करियर काउंसलर वह प्रोफेशनल होते हैं जो फ्रेसर छात्रों को उनके करियर के बारे मे गाइडेंस देते हैं करियर काउंसलर छात्रों के लिए प्लान बनाने में और उनके रोजगार के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करते है।

साथ ही उन्होंने माता सावित्री बाई फुले के संघर्षों से जनमानस को अवगत कराते हुए समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं रूढि़वादिता को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया और श्रीमती पटेल ने शिक्षा संस्कार पर जोर देते हुए समाज के युवाओं महिलाओं से संगठित होकर समाज विकाश में सहयोग करने पर जोर दिया व राज्य में हो रहे धर्म परिवर्तन के लिए सचेत करते हुए कहा की अपना हिंदू धर्म के जिस समाज में हमने जन्म लिया है जिससे हमारा मान सम्मान अस्तित्व है, उस समाज को छोडक़र कभी दूसरे धर्म में नहीं जाना चाहिए।

रानी पटेल ने समाज को एक नई दिशा दशा देने का प्रयास की। कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद सदस्य किशोर साहू, दावड़ा फाउंडेशन के संचालक चिन्मय दावड़ा, महिला कमांडो की अध्यक्ष मेनका साहू ,जगत साहू, कमतू साहू ,सरपंच रविशंकर ध्रुव, शोभाराम साहू, जिला पंचायत प्रतिनिधि केजुराम पटेल, धीवर समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष वेदव्याश धीवर, धीवर समाज संरक्षक लीलाराम धीवर,परगना अध्यक्ष पुरषोत्तम धीवर, अरुण फरिकर, पूकलाल धीवर, मुकेश धीवर, टेमिन धीवर, गुलाब बाई धीवर, गीता धीवर, पूर्णिमा धीवर, लक्ष्मी धीवर एवं समस्त धीवर समाज के प्रदेश जिला के पदाधिकारियों युवाओं महिलाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news