गरियाबंद

ऋषभदेव जैन मंदिर पर वार्षिक ध्वजा फहराई
19-May-2024 9:40 PM
ऋषभदेव जैन मंदिर पर वार्षिक ध्वजा फहराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 19 मई। वैशाख माह की तपती गर्मी में इन्द्र महाराज की अनुपम कृपा सौम्य शीतल वातावरण, शासननायक महावीर भगवान का केवल्यज्ञान दिवस, नगर श्वेताम्बर श्री संघ का प्रबल पुण्योदय चतुर्विद संघ का सद सानिध्य इन पावन संयोगों के बीच आज ऋ षभदेव जिनालय एवं दादाबाड़ी शिखर पर वार्षिक ध्वजा धूमधाम से फहराई गई। 

धर्मनिष्ठ कालुराम अमरचंद बोथरा परिवार द्वारा आज से 89 वर्ष पूर्व यह जिनालय प्रतिष्ठित करवाकर श्रीसंघ को समर्पित किया गया था। इस वर्ष ध्वजारोहण के आयोजक श्रेष्ठीवर्य स्मृतिशेष पुखरामजी के दिव्य आशीष से धर्मपरायणा कमलाबाई, विजयकुमार राजकुमार, वीर राज बोथरा परिवार रहे। स्थानीय सकल जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं, बोथरा परिवार के सगे संबंधियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने ध्वजारोहण का अनुपम दृश्य निहारा।

ध्वजारोहण निमित्त आष्टान्हिका महोत्सव के अंतिम दिन आज प्रात: 8 बजे स्नात्रपूजा पढाई गई। तत्पश्चात अत्र विराजित गणाधीश विनयकुशल मुनि, पू. नंदीशेण मुनि एवं तपस्वीराज पू. विरागमुनि जी म0 आदि ठाणा के मंगल आशीर्वाद से विधीकारक विमल जी गोलछा एंड पार्टी रायपुर ने विधिवत - सत्तर भेदी पूजन का शुभारंभ किया। सुमधूर भजनों एवं समयानुसार तार्किक प्रसंगों का विश्लेषण कर पूजन में चार चांद लगाया। अभिषेक दुग्गड़, सम्यक बंगानी, शैलेष पारख, रजत बंगानी आदित्य गोलछा ने भक्ति गीतों की धूम मचाई। 

विविध विधि विधान पश्चात बोथरा परिवार की श्राविकाओं ने ध्वजा को मस्तक में रखकर प्रभु की प्रदक्षिणा लगाई,जिसमें ऋषभचंद, पूनमचंद, प्रकाशचंद, राजेन्द्रकुमार, रमेश, प्रदीप, सुनील, संतोष, सतीष, प्रफुल्ल, हेमंत, राजेश धीरज, अशोक, प्रतीक, श्रेणिक सहित बोथरा परिवार की श्राविकाएँ, बेटियाँ पोते पोलियां नाती नातिन सहित करीबी संबंधी गण, सकल जैन समाज के सदस्यगण, ट्रस्टीगण, वरिष्ठ श्रावक श्राविका एवं बाल गोपाल शामिल थे। ऊँ प्रियतांम के प्रियंताम प्रियंताम के उद्घोष के साथ बोधरा परिवार के युवाओं ने जयघोष के साथ शिखर दंड पर नूतन ध्वजा फहराई। 

अभिषेक दुग्गड़ एवं साथियों ने हस प्रसंग पर झीनो- भगिनो उड़े रे गुलाल - राजिम नगरी में - गीत से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर मंदीर प्रांगण में उपस्थित हजारों नर नारियों ने ध्वजारोहण दृश्य को निहारा।  ध्वजारोहण के पश्चात सहधर्मी वत्सल मानतारा बोथरा भवन में रखा गया. इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक विजयकुमार राजकुमार बोथरा ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news