रायगढ़

पीने के पानी के लिए तरस रहे वार्डवासी पार्षद नदारद, नपं अधिकारी पल्ला झाड़ रहे
19-Apr-2023 8:59 PM
 पीने के पानी के लिए तरस रहे वार्डवासी पार्षद नदारद, नपं अधिकारी पल्ला झाड़ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 अप्रैल। अप्रैल के महीने के शुरूआत होते ही गर्मी अपने पूरे शबाब पर है दिन ब दिन गर्मी अपने चरम पर होती जा रही है आम जनमानस को पानी के लिए लोगो को तरसना पड़ रहा है। शासन की अनेक योजनाएं बनाई गई है कलेक्टर नल जल योजना के लिए नालों तक पहुँच फाहे है उसके बावजूद घरघोडा नगर पंचायत में गर्मी में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, वहीं नगर के लोगो की समस्या के लिए जनप्रतिनिधियों के चयन किया था जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो। आज नगरवासी को पानी जैसे विकराल समस्या से जूझ रहे है पार्षद और अधिकारी अपनी अपनी राजनीति में मसगुल है।

घरघोडा नगर पंचायत के वार्ड क्र 3, 4, 12, 14 के लोगों ने पार्षदों से संपर्क नही होने की स्थिति में नगर पंचायत अधिकारी संपर्क किया परंतु अधिकारी से अपेक्षित परिणाम न मिलने की दशा में वार्ड के लोगों न फोन कर मीडिया से संपर्क किया और समाचार के माध्यम से सहयोग करने की अपील की है। वार्ड के सैकड़ों परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं। वार्ड का नलकूप खराब होने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था से मिलने वाला पानी भी बंद हो गया है। नगर पंचायत अधिकारी से शिकायत कर थक चुके नागरिक पानी की व्यवस्था के लिए परेशान हैं। जिनके घरों में मोटर लगा है उनका तो काम चल जा रहा है लेकिन नलजल के भरोसे रहने वाले पानी खरीद कर पी रहे हैं।

क्या कहते हैं वार्डवासी

इस संबंध में वार्डवासी बृजलाल बर्मन ने बताया कि पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है 10 दिनों से पीने की लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा हैं पार्षद से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन पार्षद गायब है अधिकारी जवाब नहीं दे रहे है।

इतने गर्मी में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है वार्डों में नालों की टोटियां सुख गई है लोग पीने का पानी खरीदने के लोग मजबूर है ऐसे समय में वार्डवासियों की समस्याओं के लिए पार्षदों के नही रहने से आक्रोश है वहीं नगर पंचायत अधिकारी के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर वार्डवासी जिम्मेदार अधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेते हए कार्रवाई की मांग कर रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news