दुर्ग

राम प्यारा पारकर स्मृति सम्मान साहित्यकार डॉ. सरिता साहू को
20-Apr-2023 4:42 PM
राम प्यारा पारकर स्मृति सम्मान साहित्यकार डॉ. सरिता साहू  को

भिलाई नगर, 20 अप्रैल। बुधवार को लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन जिला इकाई दुर्ग द्वारा सुरता पारकर का आयोजन निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में हुआ। यह आयोजन का 7वां वर्ष है।

इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में  विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुधीर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बद्री प्रसाद कैवत्र्य अध्यक्ष माता बिलासा देवी शिक्षण समिति बिलासपुर, निषाद समाज रायपुर महानगर की सक्रिय सदस्य मीना निषाद, डॉ. हीरालाल साहू अध्यक्ष निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई तथा दीनदयाल साहू प्रांतीय अध्यक्ष लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन उपस्थित रहे।

इस वर्ष राम प्यारा पारकर स्मृति सम्मान सांसद विजय बघेल के हाथों डॉ. सरिता साहू भिलाई को दिया गया। सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में  राम प्यारा पारकर के कार्यों को याद किया। इस अवसर पर राम प्यारा पारकर पर आधारित स्मारिका ‘राम प्यारा पारकर एक अटल व्यक्तितत्व’ का विमोचन किया गया। इसे उनकी छोटी बेटी मनीषा निषाद ने लिखा है।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी व साहित्य के लिए समर्पित रहे राम प्यारा पारकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के अलावा उनके अन्य उल्लेखनीय कार्यों को समस्त अतिथियों ने रेखांकित करते हुए कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया तथा वह एक साहित्यकार व शिक्षाविद भी रहे। सभी अतिथियों ने उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही। 

ज्ञात हो कि निषाद समाज के संस्थापक, तीन बार निषाद समाज प्रदेशाध्यक्ष, अंचल के ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं समाजसेवी रहे राम प्यारा पारकर की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित की जाती है, उन्होंने महिला जागरण के लिए काफी कार्य किए। अत: उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष एक महिला साहित्यकार जो समाजसेवी और साहित्य के जुड़ी हो ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है।

इसी कड़ी में इस वर्ष राम प्यारा पारकर स्मृति सम्मान सांसद विजय बघेल के हाथों डॉ. सरिता साहू भिलाई को दिया गया। डॉ. सरिता साहू वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद व समाजसेवी हैं। उनकी अनेक कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. नीलकंठ देवांगन, डॉ. दुलारी चंद्राकर, एमएल मौर्य, पूनम यादव, सीमा साहू,  प्रदीप कुमार पारकर, हीरालाल कैवत्र्य, धनेश कैवत्र्य, मनीराम कैवत्र्य, परसराम कैवत्र्य, कविता निषाद, जयश्री कैवत्र्य, राखी निषाद, कीर्ति निषाद, हेमा निषाद, तारा निषाद, कुमारी निषाद के अलावा कबीर आश्रम से जुड़े सदस्य, समाजसेवी, बुद्धिजीवी व साहित्यकार विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news