दुर्ग

महापौर की उपस्थिति में खाद्य नागरिक आपूर्ति सहित जल कार्य विभाग की समीक्षा बैठक
04-Jul-2024 3:50 PM
महापौर की उपस्थिति में खाद्य नागरिक आपूर्ति सहित जल कार्य विभाग की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 जुलाई।
मंगलवार को भिलाई-चरौदा निगम कार्यालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जल कार्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुयी। महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्यों की भी बैठक में उपस्थित रही। जल कार्य विभाग से बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता हेमंत साहू ने महापौर कोसरे को विभागीय जानकारी से अवगत कराया साथ ही पेयजल-वाटर सप्लाई कार्य के दौरान उत्पन्न समस्याओं तथा वांछित आवश्यकता का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

वर्तमान में निगम में उपलब्ध वाहनों, वाहनों के संधारण, टैंकर तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी सहायक अभियंता से प्राप्त करते हुए कोसरे ने कहा कि नये वाहन वाटर सप्लाई कार्य  हेतु क्रय किये जाने के प्रस्ताव तैयार कर महापौर परिषद के पटल पर प्रस्तुत किये जाये। जिससे निगम क्षेत्र में जनता को कही किसी वार्ड में पानी की समस्या का सामना ना कराना पढे। जल विभाग से चर्चा के उपरांत खाद्य प्रभारी अधिकारी से महापौर कोसरे ने निगम क्षेत्र में कुल निर्मित राशन कार्डो की जानकारी प्राप्त की, जिनमें गरीबी रेखा राशन कार्ड, गरीबी रेखा से ऊपर के राशन कार्ड, निराश्रित श्रेणी के राशन कार्ड सहित नि:शक्त श्रेणी के राशनकार्डों की संख्यात्मक जानकारी विभागीय अधिकारी द्वारा प्रदान की गयी।

महापौर कोसरे के द्वारा खाद्य प्रभारी अधिकारी को राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों का समय सीमा में परीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश प्रदान किये साथ ही राशन कार्डों के समय-समय पर सत्यापन करने  उपस्थित अधिकारियों को चेताया। जल कार्य प्रभारी एमआईसी सदस्य एम.जानी, खाद्य नागरिक आपूर्ति प्रभारी एमआईसी सदस्य मनोज कुमार, राजस्व प्रभारी एमआईसी सदस्य  मोहन साहू बैठक में मौजूद रहे। साथ ही निगम सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे, हेमंत साहू, जल कार्य विभाग लिपिक राजेश अचैया, राशन कार्ड लिपिक टी कामेश्वरी एवं कम्प्यूटर आपरेटर कविता यादव जानकारी सहित उपस्थित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news