दुर्ग

राजस्व बाजार के साथ शिक्षा महिला बाल कल्याण विभाग की बैठक
04-Jul-2024 3:52 PM
राजस्व बाजार के साथ शिक्षा महिला बाल कल्याण विभाग की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 जुलाई। 
निगम भिलाई-चरौदा कार्यालय के महापौर कक्ष में सोमवार को राजस्व बाजार सहित शिक्षा महिला बाल कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रभारी एमआईसी सदस्य शामिल रहे। महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में होर्डिंग, राजस्व टैक्स वसूली सहित महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की एक-एक कर समीक्षा की गयी। सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा महापौर के समक्ष विभाग की जानकारी का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

महापौर निर्मल कोसरे को सहायक राजस्व अधिकारी ने अवगत कराते हुये बताया कि 31 जुलाई 2024 के बाद होर्डिंग विज्ञापन बोर्ड के लिए नयी निविदा आमंत्रण की कार्रवाई की जायेगी। कोसरे द्वारा अवैध होर्डिंग पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश विभागिय अधिकारियों को प्रदान किये गये साथ ही प्रत्येक वार्ड में वसूल किये जाने वाले संपत्तीकर, समेकित कर, जलकर, भू-भाटक एवं शिक्षा उपकर की जानकारी समस्त सहायक राजस्व निरीक्षक से ली गई। कोसरे द्वारा कमर्शियल और आवासीय कर दाताओं की जानकारी के पृथक कर अगली बैठक में उपस्थित रहने कर्मचारियों को निर्देशित किया।

बैठक में राजस्व प्रभारी एमआईसी सदस्य मोहन साहू, शिक्षा महिला बाल कल्याण प्रभारी एमआईसी सदस्य दिप्ती आशीष वर्मा, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य मनोज कुमार पूर्व पार्षद उमदा आशीष वर्मा, वार्ड क्रमांक-4 जरवाय के पार्षद भूपेन्द्र वर्मा बैठक में शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news