दुर्ग

पहली बार बरसात के मौसम में नदी में छोडऩा पड़ा पानी
05-Jul-2024 4:00 PM
पहली बार बरसात के मौसम  में नदी में छोडऩा पड़ा पानी

3 हजार क्यूसेक पानी मोंगरा से शिवनाथ में आया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 जुलाई। पहली बार बरसात के मौसम में पेयजल के लिए जलाशय से नदी में पानी छोडऩा पड़ रहा है। राजनांदगांव जिले के मोंगरा बैराज से 3 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। शुक्रवार सुबह तक जिले में छोड़े गए पानी की धार पहुंच जाएगा बैराज से छोड़े गए उक्त पानी की वजह से नदी में एकाएक जलस्तर बढ़ सकता, इसलिए नदी तट के ग्रामों में मुनादी कराकर इसकी सूचना दी गई।

ज्ञात हो कि जिले में इस साल अब तक सामान्य से मात्र 65 प्रतिशत बारिश हुई है। नतीजन अब तक नदियों में पानी का आवक शुरू नहीं हो पाया है। नदी में बने एनीकट का जलस्तर भी कम हो गया है महमरा एनिकट में दुर्ग- भिलाई को पेयजल के लिए आपूर्ति किए जाने मात्र एक सप्ताह के लायक पानी शेष है। नतीजन पेयजल के लिए जलाशय से पानी छोडऩे की जरूरत पड़ रही है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी के अनुसार बरसात के दिनों में ऐसी नौबत पहली बार आ रही है तांदुला जल संसाधन विभाग के ईई सुरेश पाण्डेय का कहना है कि पेयजल के लिए सुबह मोंगरा बैराज से शिवनाथ में 3000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

अब तक मात्र 116 मिमी वर्षा

वर्षा को लेकर प्राप्त आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक मात्र 116 मिमी बारिश हुई है। आज 11.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई बोरी तहसील में अब तक मात्र 61 मिमी वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष यहां आज की अवधि में 129.8 मिमी वर्षा हो चुकी थी। इसी प्रकार धमधा 63.7, दुर्ग 81.3 एवं भिलाई 3 तहसील में अब तक 95.4 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से बहुत कम है मात्र पाटन एवं अहिवारा तहसील में सामान्य से अधिक वर्षा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news