दुर्ग

जिला सतर्कता व मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक
04-Jul-2024 4:24 PM
जिला सतर्कता व मॉनिटरिंग समिति  की समीक्षा बैठक

दुर्ग, 4 जुलाई। कलेक्टोरेट स्थित आदिमजाति कल्याण विकास कार्यालय में विगत दिवस अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 एवं संशोधित नियम 2016 योजना अंतर्गत जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 हेमंत कुमार सिंहा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग द्वारा एजेण्डावार जानकारी प्रस्तुत की गई। समिति के सदस्यों द्वारा बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की गयी। जिसके अंतर्गत चतुर्थ त्रैमास अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 तक कुल 04 प्रकरण प्राप्त होने के संबंध में जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। द्वितीय त्रैमास माह अप्रैल 2024 से जून 2024 तक दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की गई। उप पुलिस अधीक्षक आदिम जाति कल्याण दुर्ग द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसुचित जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण एवं उन पर की गई कार्रवाई की एवं विशेष लोक अभियोजक दुर्ग द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के संबंध में संपादित की गई न्यायालीन प्रक्रिया से संबंधित प्रगति की समीक्षा कर अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news