बलौदा बाजार

आदिवासी समाज देश के जल, जंगल, जमीन के सच्चे रक्षक- शिवरतन
21-Apr-2023 7:15 PM
आदिवासी समाज देश के जल, जंगल, जमीन के सच्चे रक्षक- शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 21 अप्रैल। ग्राम बेन्द्री में आदिवासी गोंड समाज मोपका चक द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा सम्मिलित हुए और नवयुगल जोड़ों को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज सबसे सच्चा समाज है और प्रकृति की सेवा करना अपना जीवन धर्म मानते है। आदिवासी समाज देश के जल, जंगल, जमीन के सच्चे रक्षक है। देश की धरोहर, सुंदर कलाकृति, पहनावा ओढ़ावा को देश ही नही विदेश में भी पहुंचाते है। इसी कड़ी में आज आदर्श विवाह का जो आयोजन किया गया वह बहुत ही सराहनीय है। मंै सभी को इस आयोजन के लिए बधाई शुभकामनाएं देता हूं।

विधायक शर्मा ने कहा कि सामूहिक सामाजिक विवाह समय की मांग है। आज तक कई समाज दूसरे लोगों के अनुसरण करते हुए महंगी खर्चीली शादी करके अनावश्यक रूप से आर्थिक बोझ झेल रहे थे। इस तरह के आयोजन से समय की बचत होती है। अनावश्यक कपड़ा, बर्तन, दिखावे के उपहार, सामाजिक भोज आदि का खर्चा बचता है।

 उक्त कार्यक्रम में बंशीलाल नेताम, संतराम नेताम, आर.के.कुंजाम, कृपाराम ध्रुव, टीकाराम नेताम, दौलत कुंजाम, रामसिंह ध्रुव, मेम सिंह उइके, नरेश नेताम, शंकर मंडावी, कुलंजन नेताम, लक्ष्मण नेताम, मूरित कुमार छेदईहा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news