बलौदा बाजार

खरसिया-बलौदाबाजार-दुर्ग रेललाइन निर्माण प्रारंभ होने की जगी आस
21-Apr-2023 7:21 PM
खरसिया-बलौदाबाजार-दुर्ग रेललाइन निर्माण प्रारंभ होने की जगी आस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 अप्रैल। दुर्ग, नवा रायपुर, बलौदाबाजार खरसिया रेल लाइन निर्माण प्रक्रिया पर छाई बदली अब छटती नजर आ रही है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से योजना लगभग ठंडे बस्ते में पड़ी हुई थी। परंतु इस योजना से संशोधित डीपीआर को अंततह 3 जुलाई 2023 को प्रदेश सरकार ने अनुमोदित कर दिया है। इसके बाद इस योजना को भारतीय रेलवे बोर्ड को अनुमति के लिए भेज दिया गया है।

बोर्ड के अनुमोदन पश्चात इसे नीति आयोग के पास स्वीकृति हेतु भेजने भू अर्जन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। 266 किमी लंबी रेल लाइन जिला के लगभग 34 गांवों से होकर गुजरेगी जिससे इन ग्रामों का और अधिक विकास संभव हो सकेगा। साथ ही इन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक इकाइयों के कच्चे निर्मित साल के परिवहन में भी सहायक सिद्ध होगा।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ रेल कारपोरेशन लिमिटेड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल लाइन खरसिया से प्रारंभ होकर जैजेपुर शिवरीनारायण बलोदा बाजार भान सोज नया रायपुर दुर्ग रसमडा परमलकसा तक बिछाई जाएगी। परियोजना पीपी पी मोड पर आधारित होगी जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी होगी। इस योजना की निर्माण लगभग करीब 4250 करोड़ एवं कुल लागत लगभग 8250 करोड रुपए होगी जिसमें भूमि की लागत परियोजना अवधि के दौरान लगने वाला ब्याज मूल्य वृद्धि शामिल है। इन योजना के आर्थिक स्रोत में वृद्धि हेतु राज्य सरकार के द्वारा इस रेल लाइन सेल आवंटित होने वाले विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से चर्चा कर रहे निवेश हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जिला के करीब 34 ग्रामों से होकर गुजरेगी रेल लाइन

यह रेल लाइन परियोजना से जिला के करीब 34 ग्रामों से होकर गुजरेगी इसमें ग्राम धाराशिव अमल कुंडा मिश्राईनडीह भद्रा सुरेली सेमराडीह खेदा बिटकुली छुईहा पनगांव मगर जवाब सकरी गोडखपरी दशरमा रिसदा पुरान टलकी खमरिया चांपा पैसरी सैहा गुमा गीत केरा अमलीडीहा गाड़ाघाट सरकीपार छेरकाडीह रेगाड़ीह मुसवाडीह चूचरूगपुर छिराही परसवानी जारा खपरी आदि शामिल है। वही पूरी रेल लाइन में करीब 25 स्टेशन भी प्रस्तावित है।

यह लाइन मुंबई हावड़ा लाइन खरसिया से शुरू होकर वॉल्टियर लाइन नया रायपुर नयापारा राजिम लाइन धमतरी लाइन राजहरा जगदलपुर लाइन और क्रॉस करते हुए पुन ह मुंबई हावड़ा लाइन में परमलकसा में जुडऩा प्रस्तावित है। वही तकनीकी एवं परिचालन संबंधित आवश्यकताओं के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ चर्चा कर सीआरसीएल द्वारा रेल मार्ग में आंशिक संशोधन कर हुए।

नई रेल लाइन प्रस्ताव छत्तीसगढ़ शासन को प्रेषित किया गया इसके अनुसार रेल लाइन नया रायपुर से होकर परमलकसा दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं टर्मिनेट होना प्रस्तावित है। फिलहाल एसईसीआर के प्रस्ताव पर सीआरसीएल बोर्ड की सहमति के उपरांत पुनरीक्षित डीपीआर बनाने का कार्य पूर्ण किया जाए चुका है। इसके पश्चात विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुमोदित किया गया है। अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत अब उक्त पुनरीक्षित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट रेलवे बोर्ड व रेलवे मंत्रालय को स्वीकृति हेतु भेजा गया है।

गौरतलब है कि 2017 में केंद्र सरकार के बजट में इस नई रेल लाइन का प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें सीमेंट कोयला और इस्पात के परिवहन करने वाले उद्योगों के अलावा क्षेत्र की जनता को लाभअवंती करना प्रमुख उद्देश्य था लाइन के निर्माण हेतु रेल मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक समिति भी 2017 में प्रदान किया गया था। इसके बाद हुए सर्वे एवं रेल ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखते हुए दुर्ग रायपुर बलौदाबाजार खरसिया रेल लाइन हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर भारतीय रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय को वर्ष 2018 में प्रीति के लिए भेजा गया था। वहीं वर्ष 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के पश्चात रेलवे बोर्ड द्वारा परियोजना रिपोर्ट को अनुमोदन हेतु नई सरकार को वर्ष 2019 में वापस भेज दिया गया था। इतने वर्ष तक लगभग ठंडे बस्ते में पड़े रहने के पश्चात अंतर 3 जनवरी 2023 को प्रदेश सरकार ने योजना का अनुमोदन कर दिया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ रेल कारपोरेशन लिमिटेड को रेल मंत्रालय की स्वीकृति का इंतजार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news