बलौदा बाजार

अक्षय तृतीया पर जमकर बरसे बादल
23-Apr-2023 2:33 PM
अक्षय तृतीया पर जमकर बरसे बादल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 अप्रैल। शनिवार को दोपहर होते ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया आसपास का घटाएं छा जाने के साथ तेज हवाएं चलने के पश्चात 1 घंटे से अधिक समय तक रिमझिम बारिश होने से जनजीवन थम सा गया था। वहीं कई दिनों से अंचल में दिन में 40 डिग्री से अधिक रहने वाला तापमान बारिश के चलते शनिवार को दोपहर लुढक़ कर 26 डिग्री पर आ गया था।

अक्षय तृतीया पर अब वह शुभ मुहूर्त होने के कारण बड़ी संख्या में आयोजित वैवाहिक आयोजनों में बेमौसम की बारिश ने जमकर खलल डाला। ग्रामीण अंचलों से मिली जानकारी के अनुसार तेज हवाएं चलने से बिजली के तार टूट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के अलावा शादियों के लिए लगाए गए पंडाल गिर गए वहीं बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर जाने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

नगर में शनिवार को परशुराम जयंती के अवसर पर निकली जाने वाली शोभायात्रा हुआ बाइक रैली मौसम के बिगड़े मिजाज और बारिश होने के कारण नहीं निकल पाई। वही विप्र समाज द्वारा भगवान परशुराम की निकली जाने वाली शोभायात्रा का स्वागत करने नगर में कई जगह सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई तैयारियां भी धरी रह गई।

सोनाखान के अंचल क्षेत्र में वर्षों से रवि फसल की खेती की जा रही है। इस वर्ष भी रबी फसलों की खेती जगह-जगह की गई है लेकिन इस वर्ष बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। अगले माह धान कटाई जा सकती थी, लेकिन समय से पहले ही बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को नष्ट कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news