बलौदा बाजार

22 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
23-Apr-2023 3:55 PM
22 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 अप्रैल। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेन्दरी में आदिवासी गोंड समाज मोपका चक के द्वारा 22 जोड़ों की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि बंशीलाल नेताम (अध्यक्ष मावली महासभा), अध्यक्षता संतराम नेताम (अध्यक्ष आदिवासी गोंड समाज मोपका चक),  विशेष अतिथि सतीश अग्रवाल, (सदस्य निगम मंडल) ने नवविवाहित वर वधु को दांपत्य जीवन में प्रवेश के लिए बधाई शुभकामनाएं दी। आयोजन समिति को इस विशाल आयोजन हेतु बधाई एवं साधुवाद दिया गया, साथ ही अपने उध्बोधन में कहा यह सामूहिक आदर्श विवाह सभी समाज के लिए उदाहरणीय है, गोंडी परंपरा से या विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रकृति से प्रेम सीधे सरल आदिवासी इनकी सुंदर संस्कृति है। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि गणेश ध्रुव (अनु. ज. जा. आयोग सदस्य), चैतराम साहू पूर्व विधायक, सुशील शर्मा अध्यक्ष कृषि उपज मंडी भाटापारा, सुनील माहेश्वरी अमित शर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष भाटापारा, टेकसिंग खुसरो कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति  अमर मंडावी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्रामीण, आर. के. कुंजाम गोंडी धर्म संरक्षण प्रान्तीय महासचिव, कृपाराम ध्रुव प्रवक्ता मावली महासभा, टिकाराम नेताम मावली महासभा उपाध्यक्ष, दौलत कुंजाम अध्यक्ष टोनाटार चक ने भी संबोधित किया। मेम सिंह उइके अध्यक्ष कोकियारी चक, नरेश नेताम अध्यक्ष लेवई चक, शंकर मंडावी अध्यक्ष झिरिया चक, कुलंजन नेताम दिवान सुरखी चक, लक्ष्मण नेताम सलाहकार मावली महासभा,चैनूराम जगत, दयाराम ध्रुव, संतराम नेताम,सेलकुमार नेताम, रामसिंग ध्रुव, केदार मिश्रा एवं समस्त आदिवासी समाज गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन मुरीत ध्रुव उपाध्यक्ष मावली महासभा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news