सरगुजा

राज्य सरकार में नहीं है क्षमता तो केंद्र को भेजे प्रस्ताव- रेणुका सिंह
23-Apr-2023 8:40 PM
राज्य सरकार में नहीं है क्षमता तो केंद्र  को भेजे प्रस्ताव- रेणुका सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 23 अप्रैल।
सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कुदरगढ़ धाम में मत्था टेक क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की, जहां काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

चर्चा के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि अम्बिकापुर से रेनुकूट व अम्बिकापुर से बरवाडीह रेल लाइन के सर्वे का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। सरगुजा संसदीय क्षेत्र की बहुत ही पुरानी मांग थी, जिसका सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। इस रेल लाइन के बनने से रोजगार व व्यापार के पर्याप्त अवसर खुल जाएंगे। यह सब सरगुजा संसदीय क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से सम्भव हो पा रहा है, अगर मैं मंत्री नहीं रहती तो यह कार्य कर पाना मुश्किल था। इस दौरान उन्होंने लरंग साय को भी याद किया।

सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका ने कहा कि कुदरगढ़ देवी धाम में रुपए की मांग की जा रही है, लेकिन लंबे समय से राशि लंबित है, और राज्य सरकार इस पर कोई पहल नहीं कर रही है, अगर राज्य सरकार के पास राशि नहीं है तो केंद्र को प्रस्ताव भेज देती तो केंद्र से राशि आवंटित कराकर रोपवे का निर्माण करा दिया जाता। कुदरगढ़ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में बुजुर्ग भी होते हैं, जो सीढ़ी नहीं चढ़ पाने के कारण माता का दर्शन नहीं कर पाते ऐसे बुजुर्ग सहित अन्य सभी लोग रोपवे बन जाने से आसानी से दर्शन कर लेते जिससे समय का भी बचत होता।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय के माध्यम से यहां के सभी विकासखंडों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खोलना व 38 करोड़ रुपए के भवन स्वीकृत कर बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है।
श्रीमती सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के पास राशि ही नहीं है। इसी कारण विकास के सभी कार्य ठप पड़े हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पंचायतों में राशि नहीं दे पा रहे थे, यही कारण है कि उन्होंने पंचायत मंत्रालय तक छोडऩा पड़ा। जबकि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत 878 ग्राम में सीसी सडक़ व नाली निर्माण के लिए सरपंचों को राशि उपलब्ध करा रही है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, परमेश्वरी राजवाड़े, राजीव प्रताप सिंह,सुनील साहू, राजेश तिवारी, मार्तण्ड साहू, लाल चंद शर्मा, राजेश यादव, भगवान मिश्रा, शीतल गुप्ता, गिरीश गुप्ता, राकेश केवर्ट सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news