सरगुजा

मारवाड़ी युवा मंच का शरबत प्याऊ शुरू
23-Apr-2023 8:46 PM
मारवाड़ी युवा मंच का  शरबत प्याऊ शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 23 अप्रैल।
यह ऐसा प्याऊ है, जिसकी ख्याति सिर्फ शहर में ही नहीं पूरे प्रदेश में रहती है। प्रदेश का पहला ऐसा प्याऊ जहाँ मिलता है ठंडा शरबत प्रतिवर्ष पूरी गर्मी शरबत, खीरा, चने का वितरण।

गर्मी आते ही विभिन्न समाज व संगठन के लोग प्याऊ लगा कर राहगीरों को पानी पिला रहे हैं, पर अम्बिकापुर शहर का मारवाड़ी समाज प्याऊ में प्रतिवर्ष शरबत के साथ खीरा, चना, तरबूज व अन्य चीजों का वितरण करता है।

मारवाड़ी युवा मंच अम्बिकापुर के द्वारा यह अनोखा प्याऊ लगाया जाता है, जिसमें समाज के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है। मंच द्वारा यह सेवा पिछले 6 वर्ष पूर्व प्रारम्भ की गई थी, जिसे निरंतर चलाया जा रहा है।

खरसिया रोड में जाने पर आपको शरबत से भरे गिलास व खाने के लिए अन्य चीजें दिखाई देंगी, जहाँ आप रुकने को मजबूर हो जाएंगे।

प्याऊ के संचालक शुभम अग्रवाल ने बताया कि खरसिया रोड व्यस्तम मार्ग है, उक्त मार्ग में थोक दुकाने भी हैं, जहाँ मजदूर व ग्रामीण इलाकों से दुकानदार बड़ी संख्या में पहुँचते हैं, साथ ही अन्य राहगीरों का भी आवागमन होता है। प्रतिवर्ष गर्मी बढ़ती जा रही है, जिससे गर्मी में शरीर में शुगर लेवल व पानी कम हो जाता है, जिससे कमजोरी भी आती है, जिससे मीठा शरबत पीने से प्यास के साथ-साथ शरीर को भी राहत मिलती है।
मंच द्वारा शुद्ध तरीके से ठंडा शर्बत तैयार किया जाता है, साथ ही खाने के लिए प्रत्येक दिन चना, गुड़, खीरा व अन्य चीजों का भी वितरण किया जाता है। मारवाड़ी युवा मंच का यह प्याऊ पहले राम मंदिर रोड में संचालित था, अब खरसिया रोड में संचालित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news