बलौदा बाजार

एकलव्य आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा में 407 छात्र हुए शामिल
24-Apr-2023 2:51 PM
एकलव्य आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा में 407 छात्र हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 अप्रैल।
 बलौदाबाजार -भाटापारा जिला में सोनाखान स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु 23 अप्रैल रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलौदाबाजार द्वारा आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर मिथलेश दोण्डे ने बताया कि यह परीक्षा जिले में केवल जिला मुख्यालय के पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। 

इस परीक्षा हेतु 535 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से 407 छात्र ही उपस्थित रहे व 128 छात्र अनुपस्थित रहे। कक्षा छठवी में प्रवेश हेतु प्रति वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। पूर्व के वर्षों में पंजीकृत छात्रों की संख्या 300 तक ही हुआ करती थी किन्तु इस वर्ष रिकॉर्ड 535 छात्रों ने आवेदन किया था। 

नोडल अधिकारी मिथलेश दोण्डे ने बताया कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के तर्ज पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भी प्रवेश परीक्षा ली जाती है। अंतर इतना है कि इस परीक्षा में केवल अनुसूचित जन जाति के छात्र ही परीक्षा में बैठते हैं। एकलव्य विद्यालय केवल इसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शासन द्वारा संचालित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डोंण्डे ने बताया कि लगभग पूरे जिले की विभिन्न शालाओं में अध्ययन रत जनजाति वर्ग के छात्र उपस्थित थे। परीक्षा 100 अंकों की थी। 100 प्रश्न पूछे गए थे। इसमें ऋणात्मक मूल्यांकन नही था। प्रश्न 1 से 75 तक द्विभाषी प्रश्न थे। अर्थात एक ही प्रश्न अंग्रेजी व हिंदी में था व 76 से 100 तक के प्रश्न केवल हिंदी में पूछे गए थे। परीक्षा देकर निकले छात्र देवी सिंग ध्रुव, राम कुमार पैकरा, मंजरी नेताम, राधा ध्रुव ने बताया कि पेपर कठिन था। 

पहले 50 प्रश्न मानसिक योग्यता पर आधरित थे जिसकी अच्छी तैयारी न होने व कोचिंग न मिलने के कारण प्रश्न कठिन लगे। इसी तरह 51 से 75 तक के प्रश्न अंक गणित के थे जिन्हें बनाने में भी कठनाई हुई। 76 से 100 तक के प्रश्न हिंदी भाषा के थे जो सरल थे। प्रश्नों के उत्तर ओ एम आर शीट में देने थे अत: यह उनके लिए सुविधाजनक था जिन्हें इसका मार्गदर्शन मिला था। नोडल अधिकारी ने बताया कि कक्षा छठवीं की 60 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है, और एकलव्य विद्यालय पूर्ण तया अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है जो शासन की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news