बलौदा बाजार

कोरोना नियमों का पालन करना जरुरी-जिपं अध्यक्ष
24-Apr-2023 7:46 PM
कोरोना नियमों का पालन करना जरुरी-जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 अप्रैल। देश एवं प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के प्रकरणों को देखकर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने चिंता व्यक्त किए। और कहा कि सभी क्षेत्रवासी पूर्व की भांति कोविड-19 कड़ाई से पालन करें। ताकि महामारी को बढऩे से पूर्व ही रोका जा सके। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने आगे कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कोविड-19 नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि दूसरों से कम से कम 1 मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखें, भले ही वे बीमार न दिखें। भीड़ और निकट संपर्क से बचें।

जब शारीरिक दूरी संभव न हो और खराब हवादार वातावरण में उचित ढंग से लगा हुआ मास्क पहनें। अपने हाथों को बार-बार अल्कोहल आधारित हैंड रब या साबुन और पानी से साफ करें। खांसी या छींक आने पर अपने मुंह और नाक को मुड़ी हुई कोहनी या टिश्यू से ढक लें। उपयोग किए गए टिश्यू को तुरंत डिस्पोज करें और हाथों को नियमित रूप से साफ करें। यदि आप लक्षण विकसित करते हैं या कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करते हैं, तो ठीक होने तक स्वयं को अलग-थलग कर लें। अपना मास्क ठीक से पहनने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका मास्क आपकी नाक, मुंह और ठुड्डी को ढकता है। अपना मास्क लगाने से पहले, इसे उतारने से पहले और बाद में, और किसी भी समय इसे छूने के बाद अपने हाथों को साफ करें। जब आप अपना मास्क उतारते हैं, तो इसे एक साफ प्लास्टिक बैग में स्टोर करें, और अगर यह कपड़े का मास्क है तो इसे हर दिन धोएं या अगर यह मेडिकल मास्क है तो इसे कूड़ेदान में फेंक दें।

वॉल्व वाले मास्क का इस्तेमाल न करें।

जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कोरोना बचाव अपील के साथ-साथ समस्त क्षेत्रवासियों के सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news