सरगुजा

तीन दिवसीय उर्स शरीफ 14 से
24-Apr-2023 8:03 PM
तीन दिवसीय उर्स शरीफ 14 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 24 अप्रैल।
हिन्दु-मुस्लिम एकता का प्रतिक सरगुजा जिले का सबसे बड़ा सार्वजनिक उत्सव उर्स तकिया मजार शरीफ में तीन दिवसीय कार्यक्रम 14 से 16 मई तक चलेगा।

14 मई को हजरत बाबा मुरादशाह वली व हजरत बाबा मोहब्बतशाह वली रहमत्तुलाह पर चादर व संदल पोशी किया जाएगा। शाम 4 बजे जामा मस्जिद से चादर - संदल का जुलूस निकलेगा और तकिया मजार शरीफ में चादर संदल पोशी के बाद उल्मायेदीन की तकरीर होगी।

15 व 16 मई को हिन्दुस्तान के जाने माने कौव्वालों की कव्वाली होगी।उक्त कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के अलावा अन्य जिलों एवं प्रदेशों से भी सभी धर्मों के लोग हजारों की संख्या में शामिल होते हैं।

कमेटी द्वारा इस वर्ष भी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से शांति व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, स्वस्थ्य सुविधा बेरीकेटिंग व्यवस्था बेहतर करने हेतु निर्देशित करेंगे। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री अमरजीत भगत तथा विधायकगण तथा निगम मण्डल के अध्यक्षगण एवं उपाध्यक्षगण व सदस्यगण शामिल होने की संभावना है। उक्त प्रोग्राम के संयोजक इरफान सिद्दीकी को मनोनित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news