सरगुजा

बिना सूचना कार्य से अनुपस्थित अफसरों-कर्मियों को नोटिस
24-Apr-2023 8:04 PM
बिना सूचना कार्य से अनुपस्थित अफसरों-कर्मियों को नोटिस

कलेक्टर ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,24 अप्रैल।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर में कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों को कार्यालय में संधारित दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। लगभग दो से ढाई घंटे तक चले इस निरीक्षण में कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्यालय में संधारित दस्तावेजों के अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग, श्रम, आबकारी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, कार्यपालन अभियन्ता पीएमजीएसवाय, सर्व शिक्षा अभियान, जिला निर्वाचन स्थानीय, जिला निर्वाचन सामान्य, आदि कार्यालय का सघन निरीक्षण किया।

कलेक्टर कुन्दन ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सोमवार को फील्ड विजिट ना रखें। समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहे। दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को कार्यालयों के खुलने पर आम जन विभिन्न कार्यों के लिए कार्यालयों में पहुंचते हैं। आम जन की सुविधा एवं सहयोग हेतु उन्होंने विभागों को यह निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान बिना सूचना कार्य से अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। निर्देशों का पालन नहीं करने पर अगले क्रम में कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर  कुन्दन ने कार्यालयों को व्यवस्थित करते हुए स्वच्छता का भी विशेष ध्यान देने विभागों को निर्देशित किया।
 इस दौरान अपर कलेक्टर  एएल ध्रुव, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news