सरगुजा

16 पंचों के लिए होने हैं उप चुनाव
24-Apr-2023 8:05 PM
16 पंचों के लिए होने हैं उप चुनाव

 जागव वोटर के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,24 अप्रैल।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में स्थानीय निर्वाचन के तहत् उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी टेकचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इन पंचायतों में जहां पर उपचुनाव होना है, वहां पर जागव वोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को शत्-प्रतिशत वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
 
विकासखण्ड अम्बिकापुर में विकासखण्ड परियोजना अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही विकासखण्ड सीतापुर में विकासखण्ड परियोजना अधिकारी प्रेम कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्कूल छात्र-छात्राओं के माध्यम से जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले के अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत कुनियाकला, सरईटिकरा, सुखरी, लखनपुर जनपद के ग्राम पंचायत गणेशपुर, लहपटरा, लटोरी, उदयपुर जनपद के ग्राम पंचायत पुटा, बुले एवं सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत आरा, सूर, को मिलाकर कुल 16 पंचों का उप चुनाव होना है। 

इन ग्राम पंचायतों में जागव वोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत् विकासखण्ड अम्बिकापुर में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के संयुक्त तत्वाधान में बी.एल.ओ. के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला व जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। 

उन्होंने समस्त विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों को जागव वोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news