सरगुजा

सीएम के सरगुजा प्रवास पर कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
24-Apr-2023 8:06 PM
सीएम के सरगुजा प्रवास पर कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 24 अप्रैल।
प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा सरगुजा के प्रदेश महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सरगुजा प्रवास के दौरान कला केन्द्र मैदान अम्बिकापुर में कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापनमें मुख्य मांग-डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत् कर्मचारियों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में वृद्धि, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ आयुर्वेद फार्मासिस्टों को भी प्रोत्साहन राशि भुगतान करने, केन्द्र सरकार के बराबर राज्य में भी महंगाई भत्ता, स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को पुलिस विभाग की तरह 13 माह का वेतन, कर्मचारियों के सेवा काल के दौरान में चार स्तरीय वेतनमान को लागू किये जाने, वनरक्षक का वेतनमान 2400 ग्रेड पे एवं वनपाल का ग्रेड पे 2800, उपवन क्षेत्रपाल का ग्रेड पे 4200 किये जाने, पंचायत सचिव को शासकीय कर्मचारी घोषित, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने, लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, समस्त नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारियों का पूर्व की भांति परीक्षा अवधि 2 वर्ष किया जाये, परीक्षा अवधि के दौरान वेतन का 70 प्रतिशत प्रथम वर्ष, 80 प्रतिशत द्वितीय एवं 90 प्रतिशत तृतीय वर्ग में दिया जा रहा है, इस तरह 60 प्रतिशत वेतन का शेष परीक्षा अवधि पूर्ण होने पर कर्मचारियों को दिया जाए। प्रिचारिका (नर्सिंग ऑफिसर) को 2800 ग्रेड पे के तहत् कार्यरत है, जो कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदाय करने वाले वेतन से बहुत ही कम है, इसे बढ़ाकर 4400 ग्रेड करने सहित अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news