सरगुजा

शासकीयकरण की मांग, बेमुद्दत हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू
24-Apr-2023 8:07 PM
शासकीयकरण की मांग, बेमुद्दत हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
लखनपुर, 24 अप्रैल।
पंचायत सचिव संघ 16 मार्च से प्रदेश भर में शासकीयकरण की मांग को लेकर काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। सचिवों के हड़ताल में चले जाने से पंचायत का कार्य पूरी तरीके से ठप पड़ चुका है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

अनिश्चितकालीन हड़ताल के 39वें दिन छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर  सोमवार से शासकीयकरण की मांग को लेकर धरना स्थल पर सचिवों ने क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ किया गया है। जिसे लेकर पंचायत सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह पैकरा जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू के नेतृत्व में सचिवों के द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल को लेकर लखनपुर तहसीलदार गरिमा ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी एस मार्को, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे को ज्ञापन सौंपा है।
 
सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि 28 वर्षों से सचिवों द्वारा शासकीयकरण को लेकर सरकार से मांग की जा रही है, परंतु सरकार के द्वारा मांगें पूरी नहीं की गई है। जिसे लेकर समय-समय पर प्रदेस भर में सचिवों द्वारा काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाता रहा है। सरकार के आश्वासन पश्चात हड़ताल समाप्त कर लिया जाता है परंतु विगत माह पूर्व सरकार के द्वारा मांगे पूरी करने को लेकर आश्वासन दिया गया था परंतु सरकार के द्वारा मांगे पूरी नहीं की गई। जिसके बाद 16 मार्च से प्रदेश भर में अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर  हड़ताल पर है।  

उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल दिन सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया गया है। अलग-अलग दिनों में क्रमिक भूख हड़ताल में सम्मिलित होने सचिवों की सूची तैयार कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। 

क्रमिक भूख हड़ताल करने वालों में सचिव घनश्याम सिंह, चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े भगवान दास, शिवभरोस सिंह, शामिल हैं। शासकीयकरण मांग पूरी होने के उपरांत ही सचिवों के द्वारा प्रदेश भर में हड़ताल समाप्त किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news